यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सितंबर तक बढ़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि, एमपी के यात्रियों को राहत

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों की अवधि बढ़ा दी है। रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अब और अधिक दिनों तक चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के मार्ग, समय और कोच संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उधना-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन अब सितंबर तक

09117 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।
09118 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल 5 जुलाई से 27 सितंबर तक हर शनिवार को चलाई जाएगी। यात्रियों के लिए यह जोड़ी ट्रेन मध्य भारत और उत्तर भारत के बीच कनेक्टिविटी में अहम भूमिका निभा रही है।

मुंबई-काठगोदाम के बीच भी चलेगी स्पेशल सेवा

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल 2 जुलाई से 24 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 3 जुलाई से 25 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से रवाना होगी। यह ट्रेन उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों के लिए काफी लाभकारी है।

मुंबई-कानपुर स्पेशल का भी विस्तार

09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल 6 जुलाई से 28 सितंबर तक हर रविवार को चलाई जाएगी।
09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 7 जुलाई से 29 सितंबर तक हर सोमवार को यात्रियों को सेवा देगी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश से मुंबई की यात्रा को सुविधाजनक बनाती है।

कुछ विशेष तारीखों पर ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

रेलवे द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ट्रेनों के विस्तारित फेरों के बीच कुछ तिथियों पर सेवाएं रद्द रहेंगी।
• 09075 ट्रेन: 20, 27 अगस्त व 3 सितंबर को नहीं चलेगी।
• 09076 ट्रेन: 21, 28 अगस्त व 4 सितंबर को नहीं चलेगी।
• 09185 ट्रेन: 24, 31 अगस्त व 7 सितंबर को सेवा में नहीं रहेगी।
• 09186 ट्रेन: 25 अगस्त, 1 व 8 सितंबर को रद्द रहेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ताज़ा जानकारी प्राप्त करें।

टिकट चेकिंग राजस्व में रतलाम मंडल रहा टॉप पर

पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले छह रेल मंडलों में रतलाम मंडल ने टिकट चेकिंग से राजस्व अर्जन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अप्रैल से जून 2025 की अवधि में वाणिज्य विभाग ने 1.16 लाख मामलों से 7.95 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा किया, जो निर्धारित लक्ष्य से 24.25% अधिक है।

जून माह में भी शानदार प्रदर्शन

केवल जून 2025 में रतलाम मंडल ने 35,803 मामलों से करीब 2.40 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। यह प्रदर्शन अन्य मंडलों के मुकाबले रतलाम को अग्रिम पंक्ति में लाता है।

सफाई पर भी सख्ती, जुर्माना वसूली में तेजी

टिकट चेकिंग के साथ-साथ रतलाम मंडल में ट्रेनों और स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वाणिज्य विभाग की सतत निगरानी के चलते स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूली में भी वृद्धि दर्ज की गई है।