अशोकनगर रेलवे लाइन पर रेलवे द्वारा जारी कार्य के चलते नागदा एक्सप्रेस पांच दिन तक बंद रहेगी। इस कारण जिले के लोगों को इंदौर और उज्जैन जाने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, उज्जैन स्टेशन पर चल रहे रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से बंद की गई है।
उज्जैन स्टेशन पर रीमॉडलिंग कार्य
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के तहत उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यार्ड का रीमॉडलिंग कार्य 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्य के चलते दो प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं। इसके अलावा, पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 46 ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदला गया है। विशेष रूप से, जिले के रूट से चलने वाली नागदा-बीना एक्सप्रेस को 11 से 15 अक्टूबर तक और बीना-नागदा एक्सप्रेस को 12 से 16 अक्टूबर तक निरस्त किया गया है। इसके कारण दोनों ट्रेनें पांच दिन तक चलेंगी ही नहीं।
अन्य ट्रेनों का संचालन और मार्ग परिवर्तन
इस दौरान जिले से गुजरने वाली 11 अन्य ट्रेनों को विशेष मार्गों से चलाया जाएगा। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए अलग-अलग तारीख और मार्ग तय किए हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
• बीकानेर-सर्साईनगर शिरडी स्पेशल (04715): 15 अक्टूबर को और साईनगर शिरडी-बीकानेर स्पेशल (04716): 12 अक्टूबर को कोटा, सोगरिया, गुना, बीना और निशातपुरा, भोपाल के मार्ग से चलेंगी।
• बांदा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल (09343): 12 अक्टूबर और बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09044): 13 अक्टूबर को नागदा, कोटा, सोगरिया, गुना, बीना के मार्ग से चलेंगी।
• भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस (20844): 11 अक्टूबर और बीकानेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843): 13 व 14 अक्टूबर को भोपाल, निशातपुरा, बीना, गुना, सोगरिया मार्ग से संचालित होंगी।
• बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस (20846): 12 व 14 अक्टूबर और बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20845): 11 अक्टूबर को भोपाल, निशातपुरा, बीना, गुना, सोगरिया, कोटा के मार्ग से चलेंगी।
• मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल ट्रेन (09189): 11 अक्टूबर और कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (09190): 14 अक्टूबर को बीना, गुना, रुठियाई, सोगरिया, कोटा, नागदा के मार्ग से संचालित होंगी।
• दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल (09466): 13 अक्टूबर और अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस (09465): 10 अक्टूबर को गुना, रुठियाई, कोटा और नागदा के मार्ग से चलेंगी।
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी ले लें। इस अवधि में अस्थायी रूट परिवर्तन और रद्द होने वाली ट्रेनों के कारण यात्रियों को समय पर स्टेशन पहुंचने और वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।