पातालपानी-महू: नए ब्रॉडगेज पर 110 किमी की गति से ट्रायल, पूरी प्रक्रिया रही सफल

महू पातालपानी बीच 147 साल पुराने अंग्रेजों के वक़्त की बनी मीटर गेज लाइन का ब्रॉडगेज कन्वर्जन पूरा हो गया है। महू से पातालपानी तक 5 किमी के इलाकें में कल 30 जून रविवार को स्पीड ट्रायल किया। पश्चिम रेलवे के सीएओ विनीत गुप्ता भी वह मौजूद रहे। डीजल पॉवर व ऑफिसर सैलून को 110 किमी की रफ़्तार से ट्रैक पर चलाया। शाम 5.09 बजे पातालपानी एंड से पॉवर व सैलून चला जो शाम 5.14 बजे 5 मिनट में ही महू पहुंच गया।

हेरिटेज ट्रेन को मिलेगी कनेक्टिविटी

योजना है कि सुबह हेरिटेज ट्रेन के वक़्त इंदौर से महू आने वाली डेमू ट्रेन को पातालपानी तक लाएंगे। इससे हेरिटेज ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को पातालपानी तक जाने के लिए महू से ही कनेक्टिविटी मिलेगी। हेरिटेज ट्रेन जब दोपहर में वापिस पातालपानी जाएगी फिर पातालपानी से महू तक एक यात्री ट्रेन चलाई जाएगी।

जल्द ही इस ट्रैक पर सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। उनके आदेश के बाद महू से पातालपानी के बीच यात्री ट्रेन चलाई जाएगी।