बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मचा धमाल, पवन सिंह का नया गाना ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ हुआ रिलीज

Pawan Singh New Song : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार प्रसार में भोजपुरी कलाकार बढ़चढ़ कर आगे आ रहे है। कई भोजपुरी स्टार चुनाव में कहीं विधायक तो कहीं निर्दलीय सीट से चुनाव लड़ रहे है। 

वहीं अब इसी दौरान भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने एक बार फिर अपने धमाकेदार अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनका नया सॉन्ग ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ रिलीज होते ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आया ये गाना एनडीए समर्थकों के बीच जोश भर रहा है।

गाने में पवन सिंह का दबंग लुक और जोशभरा परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में वे एक दमदार नेता के किरदार में नजर आते हैं जो किसी से डरता नहीं। सॉन्ग के बोल हैं, “हमसे करें कौन रंगदरिया, सौ गो पर भारी एक बिहरिया।” इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रूबा खान नजर आ रही हैं। गाने के लिरिक्स राजकुमार प्रियदर्शी ने लिखे हैं और इसे पवन सिंह ने गोल्डी यादव के साथ गाया है।

गाने के रिलीज के साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर “जय यूपी, जय बिहार” के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। यह गाना बिहार के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इससे पहले भी पवन सिंह चुनावी थीम पर कई गाने रिलीज कर चुके हैं, जिनमें ‘जोड़ी मोदी-नीतीश जी के हिट होई’ और ‘घाटे चलल मोदी-नीतीश’ को दर्शकों ने खूब सराहा था।

इन दिनों पवन सिंह एनडीए के प्रचार अभियान में भी व्यस्त हैं। वे बिहार के विभिन्न जिलों में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें हजारों की भीड़ उनके समर्थन में नजर आई। हेलीकॉप्टर से जनसभा में पहुंचते पवन सिंह के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।