Payal Rohatgi ने शिफाली जरीवाला की मौत पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

हाल ही में अभिनेत्री शिफाली जरीवाला की असामयिक मौत ने पूरे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। उनके चाहने वालों और सहकर्मियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी, लेकिन इस दुखद माहौल में अभिनेत्री पायल रोहतगी की एक वायरल हुई चैट ने विवाद खड़ा कर दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक निजी चैट वायरल हो रही है जिसमें Payal Rohatgi ने शिफाली जरीवाला की मौत को लेकर आपत्तिजनक और अमानवीय भाषा का प्रयोग किया है। इस चैट में उन्होंने न केवल संवेदनहीन टिप्पणियाँ कीं, बल्कि शिफाली के चरित्र और उनके करियर पर भी भद्दे आरोप लगाए।

पायल की इस टिप्पणी को लेकर नेटिज़न्स में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं। कई यूज़र्स ने इसे “नफरत फैलाने वाला व्यवहार” और “एक महिला के प्रति असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा” बताया।

फिल्म इंडस्ट्री का भी आया रिएक्शन

शिफाली जरीवाला के करीबी दोस्तों और फिल्म जगत की हस्तियों ने भी पायल की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। अभिनेत्री गौहर खान ने एक ट्वीट में लिखा, “दुख की इस घड़ी में भी अगर कोई इंसान ज़हर उगल रहा है, तो वो सिर्फ़ अपनी मानसिकता का प्रमाण दे रहा है।”

वहीं, टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम कलाकार हैं, हमारे शब्द लाखों तक पहुँचते हैं। ऐसे में हमें संवेदनशीलता और इंसानियत दोनों का ख्याल रखना चाहिए।”

Payal Rohatgi की सफाई

विवाद के बढ़ने के बाद पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया गया है और उन्हें “ड्रामा” बनाकर वायरल किया गया। हालांकि उनकी सफाई से लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई।

साइबर सेल में शिकायत की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, शिफाली जरीवाला के कुछ प्रशंसकों और एक गैर सरकारी संगठन ने पायल रोहतगी के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करने की बात कही है। उनका मानना है कि इस तरह की बयानबाज़ी न केवल दुखद है बल्कि दिवंगत की गरिमा के खिलाफ भी है।