स्वतंत्र समय, इंदौर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) और सहायक प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पर संगीन आरोप लगाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिय़ा ने प्रदेश कमेटी द्वारा भेजे गए नोटिस के संबंध में जवाब भेज दिया है। उन्होंने लिखा है की मैंने जो भी कहा उस पर अभी भी कायम हूं। उन्होंने कहा कि जिन पर आरोप लगाए वही नोटिस भेज कर जवाब मांग रहे है। इस मामले में अगले सप्ताह भोपाल में होने वाली कांग्रेस कमेटी की बैठक में उनका जवाब रखा जाएगा। उसके बाद आरोप लगाने वाले चोरडिय़ा पर निर्णय लिया जाएगा।
Jitu Patwari पर ये आरोप लगाए थे कांग्रेस नेता ने
प्रकोष्ट के अध्यक्ष अजय चौरडिया ने कहा कि प्रदेश के 80 फीसदी विधायक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) से नाराज है। जब तक प्रदेश कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी और प्रभारी का दायितव निभा रहे भँवर जितेंद्र सिंह के पास रहेगा तब तक प्रदेश में कांग्रेस कमजोर ही रहेगी और लगातार पिछडती ही जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओ की हठ धर्मिता के कारण प्रदेश मे लोकसभा की सभी की सभी 29 सीटें कांग्रेस हारी है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि पटवारी की बीजेपी नेताओ से व्यापारिक संबंध और सांठ गंठहै ऐसा व्यक्ति कभी कांग्रेस का भला नहीं कर सकता है।
नोटिस के जवाब में भी उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पद ना दिए जाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए चौरडिय़ा ने कहा कि मेरा स्पष्टीकरण यह है कि मेरे व्दारा पत्रकार वार्ता में जो भी वक्तव्य या बात रखी गयी है, वह किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध न होकर पार्टी की संगठनात्मक स्थिति की तथ्यात्मक जानकारी होकर पार्टी के प्रति सद्भावना एवं संवेदना रखने वाले हजारों-हजार कार्यकर्ता एवं प्रदेशवासियों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, जिसके बारे में मेरे व्दारा समय-समय पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी एवं संगठन को इन सभी तथ्यों से कई बार अवगत् कराया जाता रहा है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसा संगठन है, जहां सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा होती है, जिस कारण पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की जड़े भी बहुत मजबूत है और यही कांग्रेस परिवार की शक्ति है। इस विषय पर मैं आगे भी कार्यकतार्ओं की भावना अनुसार पार्टी की अनुशासन समिति के समक्ष कई तथ्यात्मक जानकारी मौका मिलने पर सप्रमाण अवश्य रखना चाहूंगा।