बीना पुलिस थाने प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

आगामी त्यौहार होलिका दहन, शब ए बारात, रंग पंचमी, एवं रामनवमी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट

राजेश बबेले/बीना- बीना पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से बीना विधायक महेश राय, तहसीलदार जेपी पटेल, एसडीओपी प्रशांत सुमन, थाना प्रभारी कमल निगवाल, नगर पालिका से सत्यम देवलिया, शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे, गौरतलब है की आगामी त्यौहार होलिका दहन, शब ए बारात, रंग पंचमी, रामनवमी, को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अभी से अलर्ट हो चुका है

जिसमें समस्त नागरिकों से शांतिपूर्ण ढंग से होली का दहन की अपील की साथ इसके अलावा रंग गुलाल का ही उपयोग करें अन्य चीजों का उपयोग ना करें ताकि किसी को शारीरिक नुकसान ना हो, साथी ही कुछ लोगों ने सुझाव दिए रंग पंचमी के अवसर पर करीला धाम पहुंचने वाले के लिए हर्ष राघव चौराहों पर सांकेतिक निशान लगाए जाएं ताकि यात्रियों को आने-जाने में असुविधा का सामना ना करना पड़े। बैठक में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समाज के लोग शामिल हुए सभी ने एकता की मिसाल पेश करते हुए अपनी अपनी बात रखी और कहा कि हम सब आपसी भाईचारे के साथ ही हर त्यौहार मनाते आ रहे हैं और मनाते रहेंगे
शांति समिति की बैठक में यह सब रहे शामिल
विजय हुरकट, महेंद्र राय, शिव कुमार सिंह, परमा यादव, लक्ष्मी पंडा,खुर्रम कुरेशी, नरेश बौद्ध, एडवोकेट राजाराम अहिरवार,अमर प्रताप सिंह, इरफान खान, प्रदीप टढ़ैया, देवीलाल नामदेव रतन यादव, रघुवीर ठाकुर, मंसाराम घनश्याम साहू, शहर काजी, इरफान खान,एवं पत्रकार गण मौजूद थे।