स्वतंत्र समय, इंदौर
आयुक्त वर्मा के निर्देश पर निगम के समस्त अधिकारी, नियमित कर्मचारी व सफाई मित्रो व पेंशनरों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते ( dearness allowance ) का लाभ प्रदान करते हुए, वेतन व पेंशन का भुगतान किया गया। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा विगत दिनों आदेश जारी कर निगम के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व सफाई मित्र, विनियमित कर्मचारी, विनियमित सफाई मित्र, मस्टर कर्मचारी तथा पेंशनरों को माह की दिनांक 1 तारीख को वेतन भुगतान करने के निर्देश दिये गये थे।
dearness allowance पर निगम कमिश्नर का माना आभार
आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर में लगभग 14967 कार्यरत समस्त अधिकारी, नियमित कर्मचारी, नियमित सफाई मित्र, विनियमित कर्मचारी, विनियमित सफाई मित्र, मस्टर सफाई कर्मचारियो, मस्टर कर्मचारी को माह मार्च 2024 का वेतन उनके खाते में वेतन हस्तांरित कर दिया गया है। साथ ही 3899 पेंशनर को भी माह मार्च 2024 की पेंशन आज दिनांक 1 अप्रैल को पेंशनरो के खातो में जमा की चुकी है, उक्त अधिकारियों व कर्मचारियो के वेतन के साथ ही पेंशनरो के खाते में लगभग राशि रूपये 32 करोड का भुगतान किया गया। निगमायुक्त वर्मा के आदेशानुसार निगम के समस्त अधिकारी, नियमित कर्मचारी, सफाई मित्र व अन्य कर्मचारियो सहित पेंशनरो को माह की प्रथम तारीख को वेतन व पेंशन का भुगतान करने पर कर्मचारी व पेंशनर द्वारा आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, हर्ष व खुशी व्यक्त की गई।
माह के 7 से 10 तारीख तक होता है भुगतान
निगम में पहले अधिकारियो व नियमित कर्मचारियो व नियमित सफाई मित्र तथा निगम पेंशनरो को माह की 7 से 10 तारीख तक वेतन व पेंशन का भुगतान किया जाता था तथा विनियमित कर्मचारी, विनियमित सफाई मित्र व अन्य मस्टर कर्मचारियो को वेतन का भुगतान माह की 15 से 20 तारीख तक भुगतान हो पाता था। जिस पर आयुक्त वर्मा द्वारा अपर आयुक्त वित्त देवधर दरवई को निर्देशित करते हुए, आदेश जारी किये गये थे, निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारियो का वेतन व पेंशन माह की 1 तारीख को कर्मचारियो के खाते में अनिवार्य रूप से भुगतान किये जावे। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा निगम के समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के वेतन पत्रक व हाजरी पत्रक लेखा शाखा में माह की 27 से 28 तारीख तक अनिवार्य रूप से भिजवाने के निर्देश भी दिये गये थे। विदित हो कि निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर निगम द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो को सेवानिवृत्ति के दिवस पर ही जीपीएफ राशि का भुगतान किया जा रहा है, विगत 28 मार्च 2024 को निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए 11 कर्मचारियों को 28 लाख के अधिक राशि के जीपीएफ राशि के चेक हाथो-हाथ वितरित किये ।