विकास यात्रा में जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ:राज्‍यमंत्री

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर।विकास यात्रा के दौरान शासन द्वारा संचालित जन कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। यह बात लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रा मुंगावली विधान सभा के शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई। इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगातें देकर निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया गया।

जल कलश यात्रा में हुए शामिल –

ग्राम भरिया खेड़ी, भटोली, मोहरी में पहुंचकर राज्यमंत्री जल कलश यात्रा में शामिल हुए। साथ ही पीएचई विभाग द्वारा ग्राम भरिया खेडी में जल प्रबंधन पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरूस्‍कृत किया। ग्राम मोहरी में नशा मुक्ति अभियान तहत उपस्थित जनों को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्‍होंने ग्राम भटोली में वृक्षारोपण किया तथा जल कलश यात्रा में शामिल हुए। विभिन्‍न ग्रामों में उपस्थित जनों की समस्‍याओं को सुना एवं निराकरण के निर्देश अधि‍कारियों को दिए। इस दौरान केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा संचालित जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।