बीना शहर के लोगों ने नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव की की सराहना

शहर की स्वच्छता को लेकर करती हैं जी जान से मेहनत ,जिसका उदाहरण है समैया धर्मशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त का अनूठा उदाहरण

राजेश बबेले/बीना – नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव के सुझाव पर जीरो वेस्ट इवेंट सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीना नगर पालिका परिषद बीना इटावा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति लता सकवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सुरेखा जाटव के सुझाव पर जीरो वेस्ट इवेंट सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अनूठा प्रयास समैया धर्मशाला में देखा गया

जिसमे किसी भी प्रकार से प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया सभी प्रकार से स्टील के बर्तनों का ही प्रयोग किया गया सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि जीरो वेस्ट इवेंट का मुख्य उद्देश्य मांगलिक एवं धार्मिक आयोजनों में उपयोग होने वाले नॉन डिस्पोजेबल आइटम की मात्रा को कम करके उत्पादित कचरे के प्रतिशत को कम करना है साथ ही अधिक से अधिक आयोजनों में बर्तन का उपयोग हो इसके लिए यह एक अनोखी पहल है साथ ही शहर में पॉलिथिन पाई जाने वाली दूकानों पर भी प्रतिदिन चलानी कार्यवाही जारी है अगर किसी भी दुकान पर सिंगल यूज पॉलिथिन पाई जाती हैं ।

न.पा. की टीम द्वारा चलानी कार्यवाही की जाती है अधिकांश दूकानों पर कपडे की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है ओर सबसे अपील की जा रहीं की हमे सभी को मिलकर प्लास्टिक मुक्त बीना बनाने में सहयोग करने के साथ साथ अपने यहां पर हो रहे समस्त प्रकार के आयोजनों में जीरो वेस्ट इवेंट को अपनाए।
बीना शहर के लोगों ने सीएमओ सुरेखा जाटव की की सराहना
गौरतलब है कि सीएमओ सुरेखा जाटव ने जबसे नगरपालिका का पदभार ग्रहण किया है तबसे दिन हो या रात सदा ही बीना स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जी जान से जुटी है नगर पालिका सीएमओ सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि के 8:00 और 9:00 बजे तक लगातार शहर का भ्रमण करती है गलियों गलियों में स्वयं जाकर साफ सफाई को देखती हैं और जहां जहां भी अब अवस्थाएं दिखती हैं उनको दूर करने के लिए तुरंत नगरपालिका अधिकारियों को आदेशित करती हैं इनकी इस कार्यशैली को देखते हुए बीना शहरवासी सीएमओ सुरेखा जाटव की आए दिन भरपूर सराहना करते हैं।