स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने रविवार को डिंडौरी में रोड शो किया। उन्होंने कहा-जब मैं यहां आया था, तब 2 कॉलेज थे, अब विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले, भविष्य की पीढ़ी आगे बढ़े, इसके लिए 11 कॉलेज खोले गए। यहां के बच्चों को दूर न जाना पड़े, इसके लिए यहां लॉ कॉलेज खोला गया, 2 एक्सीलेंस कॉलेज खोले गए। जैसे ही ये चुनाव बीतेगा, डिंडोरी में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
Mohan Yadav बोले- पशुपालन के लिए मिलेगा अनुदान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा-पशुपालन के क्षेत्र में भी अलग से अनुदान देकर खेती के अलावा भी आमदनी बढ़ाई जाएगी। रोजगार के लिए करंजिया ब्लाक में कारखाना खोला जाएगा। आपके घर का मुख्यमंत्री है और आपकी सरकार है। डिंडोरी ऐसा जिला है, जहां हर ब्लॉक में आईटीआई खोला गया है। आईटीआई के माध्यम से यहां के बच्चे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहे हैं। कोई भी क्षेत्र बाकी नहीं रहेगा। जिनके मकान कच्चे हैं सबको पक्के मकान दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सभी जनजातीय समुदाय की चिंता करने वाली भाजपा की सरकार है।
पांच को लाड़ली बहनों को मिलेगा पैसा
मुख्यमंत्री यादव ने कहा-प्रधानमंत्री जन मन योजना से सबको 1500 रुपए मिलेंगे। हर महीने लाडली बहनों को 1250 मिल रहे हैं। यहां 5 तारीख को लाडली बहनों को पैसा मिलेगा, कोई भी बहन बाकी नहीं रहेगी। डिंडोरी के अंदर युवाओं के लिए रानी दुर्गावती के नाम पर भविष्य में एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के पढ़ाई के लिए कॉलेज खोला जाएगा, जहां सभी प्रकार की पढ़ाई होगी। हर घर से एक-एक वोट मोदी जी के लिए निकलकर आने का संकल्प लें। आदिवासी समाज ने बहुत दिन तक कांग्रेस का साथ दिया था। अब कांग्रेस की हालत ऐसी खराब है कि कल ही छिंदवाड़ा जिले के राज परिवार गौंड समाज के विधायक भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व पूरा जहाज डूब रहा है इसलिए सब के सब लोग लगातार आ रहे हैं। 30 हजार से ज्यादा लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आ रहे हैं।