प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा

सिरोंज – पिछले दो दिनों से पुरे प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हुई है सिरोंज क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों में जिले के कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी और विधायक हरी सिंह सप्रे ने प्रशानिक अमले के साथ दौरा किया । कुरवाई विधायक हरी सिंह सप्रे द्वारा देहरी आजमनगर बेरखेड़ी चंदाढाना इकोदिया आदि गांव में खेतो में पहुंचकर प्रशासन के साथ निरीक्षण किया। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा ग्रामीणों के मध्य प्रशासनिक अमले को सटीक सर्वे करने के निर्देश दिए । एसडीएम प्रवीण प्रजापति द्वारा पटवारियों को खेतो पर जाकर सर्वे करने का कहा।

कृषि विभाग डीडीए विदिशा एसडीएम सिरोंज तहसील दार सिरोंज हल्का पटवारी के साथ ही पथरिया मंडल अध्यक्ष राकेश रघुवंशी वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह भगवत सिंह जिला पंचायत सदस्य भगत सिंह और अनेक बीजेपी कार्यकर्ता इस दौरान साथ रहे।
पूर्व विधायक वीर सिंह पवार ने किसानों को पूर्ण मुआवजा दिलाने का दिलाया भरोसा

आपदा की इस घड़ी में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं।सांसद जी और मुख्यमंत्री तक किसानों की नुकसान की बात पुरजोर तरीके से रखने की बात पूर्व विधायक वीर सिंह पवार ने कही । पूर्व विधायक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सिंह रघुवंशी के साथ ओला प्रभावित ग्राम आजमनगर इकलोद इकोदिया आदि गांव में पहुंचकर फसलों के नुकसान को देखा।

इनका कहना है

कलेक्टर साहब के साथ कृषि विभाग एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जल्दी सर्वे टीम बनाकर नुकसान का आकलन किया जाएगा

केशव खपेड़िया
उप संचालक कृषि विभाग विदिशा