शारदीय नवरात्रि का समय देवी दुर्गा की साधना और आराधना का विशेष पर्व माना जाता है। इन नौ दिनों में भक्तजन माता के विभिन्न स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और उन्हें भक्ति भाव से अर्पण चढ़ाते हैं। मान्यता है कि देवी को लाल रंग के पुष्प अत्यंत प्रिय हैं, विशेषकर गुड़हल का फूल। जब साधक नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा को लाल गुड़हल अर्पित करता है, तो देवी तुरंत प्रसन्न होती हैं और साधक को विशेष आशीर्वाद प्रदान करती हैं। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि गुड़हल का फूल चढ़ाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साधक के ऊपर देवी की कृपा निरंतर बनी रहती है।
घर-परिवार में सुख-समृद्धि का सरल उपाय
नवरात्रि के पावन दिनों में यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन नियमित रूप से मां दुर्गा की आरती और पूजन करे और पूजा के समय उन्हें लाल गुड़हल का फूल अर्पित करे, तो यह उपाय अत्यंत फलदायी साबित होता है। लाल रंग को शक्ति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। इस आसान उपाय को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होने लगती है और नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे दूर हो जाती है। देवी दुर्गा की कृपा से परिवार में सौहार्द और खुशहाली आती है, साथ ही जीवन के दुख-दर्द भी कम हो जाते हैं।
धन प्राप्ति और आर्थिक स्थिति सुधारने का उपाय
आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए भी नवरात्रि में गुड़हल फूल का विशेष उपाय बताया गया है। सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनें और माता दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा के समय लाल गुड़हल का फूल अर्पित करते हुए ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का 108 बार जप करें। यह मंत्र सिद्धि और संपन्नता का कारक माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय से धन की कमी कभी नहीं रहती और घर की तिजोरी भरी रहती है। इसके साथ ही साधक की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होने लगती है।
मनोकामना पूर्ति का विशेष उपाय
यदि कोई साधक अपनी विशेष इच्छाओं की पूर्ति चाहता है, तो नवरात्रि में प्रतिदिन स्नानादि के बाद माता दुर्गा की पूजा करें और हर दिन एक लाल गुड़हल का फूल देवी को अर्पित करें। पूजा के समय मन में अपनी मनोकामना अवश्य व्यक्त करें। दशमी के दिन, नवरात्रि के दौरान अर्पित किए गए सभी फूलों को इकट्ठा करके बहते जल में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि इस उपाय से साधक की सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं और जीवन में सफलता प्राप्त होती है। यह उपाय भक्त और देवी के बीच आत्मिक संबंध को भी गहरा बनाता है।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का उपाय
गुड़हल का फूल केवल समृद्धि ही नहीं देता, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति दिलाने में भी सहायक होता है। नवरात्रि के दौरान दिन में किसी समय आधा खिला हुआ लाल गुड़हल का फूल लाकर माता काली को अर्पित करें। पूजा संपन्न होने के बाद इस फूल को उस परिवार के सदस्य को खिला दें, जिस पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव महसूस हो रहा हो। ऐसा करने से बुरी शक्तियाँ दूर होती हैं और घर में सकारात्मकता का वास होता है। हालांकि, ध्यान रखें कि यदि किसी को गुड़हल से एलर्जी या स्वास्थ्य समस्या हो, तो यह उपाय उसके लिए न किया जाए।