Personality Test: हर इंसान का स्वभाव अलग होता है कोई शांत होता है, कोई जोशीला, कोई बेहद व्यवस्थित तो कोई थोड़े लापरवाह स्वभाव का। किसी के व्यक्तित्व को जानने के लिए हमें उसकी बातचीत या हावभाव को समझना होता है। लेकिन अगर वो भी साफ नजर न आए तो उसकी छोटी-छोटी आदतें बहुत कुछ बयां कर देती हैं।
ऐसी ही एक दिलचस्प आदत है घड़ी पहनने का तरीका। जी हां! आप घड़ी कैसे पहनते हैं, ये आपकी पर्सनैलिटी के कई राज खोल सकता है। आइए जानते हैं कि घड़ी पहनने की यह आदत आपके स्वभाव के बारे में क्या बताती है।
कलाई के ऊपर घड़ी पहनना
अगर आप घड़ी को हाथ की कलाई के ऊपर की ओर पहनते हैं यानी आपकी घड़ी साफ नजर आती है, तो आप आत्मविश्वासी और मजबूत इरादों वाले इंसान हैं। ऐसे लोग अपने फैसले खुद लेते हैं और किसी भी काम को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पूरा करते हैं। यही वजह है कि ये लोग जीवन में जल्दी सफलता भी पाते हैं।
कलाई से नीचे घड़ी पहनना
अगर आप घड़ी को हाथ के थोड़ा नीचे की ओर पहनते हैं, तो ये दर्शाता है कि आप थोड़े आराम पसंद और लापरवाह स्वभाव के हैं। ऐसे लोग जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहते। ये सोच-समझकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। हालांकि कई बार इनकी यही धीमी गति उन्हें पीछे भी कर देती है।
हड्डी के पास पहनना
अगर आपकी घड़ी कलाई की हड्डी के एकदम पास होती है, तो आप एक व्यावहारिक और संतुलित सोच वाले व्यक्ति हैं। आपको लाइफ में संतुलन बनाए रखना पसंद है चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या प्रोफेशनल की। आप चुनौतियों से घबराते नहीं हैं बल्कि उन्हें शांति और सूझबूझ से पार करते हैं।