Petrol-Diesel Price: वैलेंटाइन डे से पहले कहीं बढ़े, तो कहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। कई पेट्रोल डीजल के भाव में बदलाव नजर आता है तो कभी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए रहते है। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतें देखे तो इसमें मामूली सी बढ़ोतरी हुई है। वहीं सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार यानी आज सुबह तेल की कीमतें जारी कर दी गई है। जिसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। आज कई शहरों में तेल के दाम घट गए हैं तो कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं।

कच्‍चे तेल की कीमतों में बदलाव

दिल्ली

पेट्रोल 96.72
डीजल 89.62

नोएडा

पेट्रोल 95.58 रुपये
डीजल 90.14 रुपये

लखनऊ

पेट्रोल 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं में मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। बात अगर चेन्नई की करें तो यहां पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

जानकारी के मुताबिक बता दे पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बदलाव होता रहता है। यह रेट सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में कई अन्य चीजों को भी जोड़ा जाता है। उसके बाद ही दाम मूल भाव से लगभग दो गुना हो जाता है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम इतने दिखाई देते हैं। अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम देखना चाहते हैं तो आप एसएमएस के जरिए भी आज के लेटेस्ट रेट देख सकते हैं।