Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार से राहत की उम्मीद है, लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों ने आम जीवन को प्रभावित कर दिया है। दैनिक उपभोग की वस्तुओं से लेकर जरूरी सामानों के दाम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। वहीं, अगर पेट्रोल-डीजल की बात करें तो जनता ईंधन के दाम में कटौती की भी आस लगाए बैठी है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने 12 मार्च का नया रेट जारी कर दिया है, जिसे लेकर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 104.04 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए जबकि डीजल का भाव 90.76 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर तय की गई है। लगातार स्थिर रहते इन दामों के बीच जनता को अब भी कटौती की उम्मीद है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार हैं
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर
इन कीमतों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, जिससे जनता अब भी राहत की उम्मीद लगाए बैठी है।