Petrol-Diesel Price : तेल कंपनियों ने 9 सितंबर को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव बदल चुके हैं। आज कहीं इजाफा तो कहीं गिरावट हुई है। कच्चे तेल के दाम बदलने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं।
हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार ने कोई संकेत नहीं दिया है. लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के आसपास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 9 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन (Fuel Price) के भाव जस के तस हैं.
दिल्ली (Delhi Petrol Price): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Petrol Price): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Petrol Price): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Petrol Price): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.