Petrol Diesel Price News Today: महंगाई से जूझ रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर से वैट घटाने का अहम फैसला लिया है। इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसे आम लोगों के लिए होली से पहले एक बड़ी सौगात माना जा रहा है। हालांकि, डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है, जिससे किसानों और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने 3 मार्च को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आम जनता को राहत देने वाले कई बड़े ऐलान किए। इन्हीं घोषणाओं के तहत उन्होंने पेट्रोल पर से 1 रुपए वैट घटाने की घोषणा की, जिससे प्रदेश में पेट्रोल के दाम 1 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं। यह फैसला महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए होली से पहले एक राहतभरी सौगात साबित हुआ है।
फिलहाल की बात करें, तो छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकांश शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार हैं। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 100.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि राजनांदगांव में यह कीमत 100.85 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। हालांकि, सरकार द्वारा बजट में वैट में 1 रुपए की कटौती के ऐलान के बाद अब पेट्रोल 1 रुपए सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से नीचे आने की संभावना है, जिससे आम जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल की कीमतें 3 मार्च 2025 को 100 रुपए प्रति लीटर के पार थीं। बस्तर में पेट्रोल 102.11 रुपए प्रति लीटर, बालोदबाजार में 101.18 रुपए, बीजापुर और बिलासपुर दोनों में 101.25 रुपए, दंतेवाड़ा में 102.09 रुपए, धमतरी में 100.77 रुपए, दुर्ग में 100.80 रुपए और जशपुर में पेट्रोल 101.93 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया था। सरकार के वैट में 1 रुपए की कटौती के फैसले के बाद इन शहरों में भी पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।