सरकारी तेल कंपनियों ने देश भर में आज यानी 19 जून बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, देश के महानगर राजधानी दिल्ली, मुंबई , चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं है। देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। कुछ राज्यों में इसकी कीमतें बढ़ी भी है।
बिहार सहित इन राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
राज्य स्तर पर आज बिहार और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। बिहार में पेट्रोल 5 पैसे कम होकर 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे कम होकर 3.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
महाराष्ट्र में पेट्रोल के भाव 31 पैसे कम होकर 104.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे कम होकर 90.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में भी पेट्रोल डीजल की कीमतो में कमी की गई है।