Petrol Diesel Price: कई राज्यों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, नई कीमतें हुई जारी

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 2 जुलाई मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए है। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती है। जिसके अनुसार, बिहार के साथ ही कई राज्यों में आज यानी 2 जुलाई मंगलवार को पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। लेकिन कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए है।

चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा

अगर देश के मुख्य शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा हुआ है।

बिहार में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 34 पैसे हुआ सस्ता

राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत की बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल 36 पैसे कम होकर 106.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे कम होकर 93.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। यूपी में पेट्रोल 18 पैसे कम होकर 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे कम होकर 87.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।