तेल कंपनियों ने 3 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव बदल चुके हैं। आज कहीं इजाफा तो कहीं गिरावट हुई है। कच्चे तेल के दाम बदलने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 5.42 फीसदी की वृद्धि के साथ 84.22 डॉलर प्रति बैरल में कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटी में 5.58 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है, इसकी कीमत 79.89 डॉलर प्रति बैरल में बिक रहा है।
MP के इन जिलों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
अनुपुर में 0.70 रुपये, भिंड में 0.39 रुपये, छतरपुर में 0.49 रुपये, ग्वालियर में 0.33 रुपये, गुना में 0.43 रुपये, खरगोन में 1.02 रुपये, रतलाम में 0.31 रुपये, पन्ना में 0.40 रुपये और रीवा में 0.14 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं विदिशा में 0.73 रुपये, शहडोल में 0.39 रुपये, सीहोर में 0.46 रुपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, कटनी में 0.43 रुपये, जबलपुर में 0.12 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, धार में 0.74 रुपये, दमोह में 0.41 रुपये और अशोकनगर में 0.55 रुपये की वृद्धि हुई है।
Also Read – Saria Rate: मकान बनाने में बिल्कुल ना करें देरी, लोहा सरिया 3500 रुपए हुआ सस्ता
ये है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।