पीजी कॉलेज को मिला विवि का दर्जा, नए सत्र से विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

स्वतंत्र समय, खरगोन

जिले के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मप्र सरकार ने शहर के बिस्टान रोड़ पर संचालित हो रहे शासकीय पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मंजूरी दी है। कॉलेज उन्नयन की सौगात मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उक्त उन्नयन के बाद इन विश्वविद्यालयों में किस तरह का बदलाव होगा, इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ में होने वाले उनके दौरे के दौरान करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीजी कॉलेज के सभागार में भी किया जाएगा।
मंत्री- परिषद की बैठक में राज्य शासन ने प्रदेश में जिन तीन निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। उनमें जिले के पीजी कॉलेज का विश्वविद्यालय क्रांतिसूर्य टंट्या भील के नाम से उन्नयन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। खरगोन विश्वविद्यालय स्वीकृति के साथ ही यहां पदस्थ अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. जीएस चौहान को वर्तमान कर्तव्यों के साथ ही विश्विद्यालय का कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभारी भी सौंपा गया है। अब जिले के छात्रों को आगामी सत्र याने 24-25 से अनुसंधान कार्यों के साथ ही उच्च शिक्षा से जुड़े नए कोर्स की पढ़ाई के लिए इंदौर या अन्य महानगरों की ओर रुख नही करना पड़ेगा। विद्यार्थियों ने ढोल-तांशे बुलवाकर खुशी का इजहार किया। विद्यार्थियों के साथ जनभागीदारी समिति के सदस्य भी झूमे। प्राचार्य आरएस देवड़ा ने मिठाई बांटकर स्टॉफ और छात्रों को शुभकामनाएं दी।