स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2024 के अति उत्कृष्ट सेवा पदक ( Service Medal ) के लिए 227 और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 168 अधिकारियों तथा कर्मचारियों का चयन किया है। इनमें आईपीएस प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, संजय कुमार, सुशांत कुमार सक्सेना के नाम शामिल हैं। वैसे किसी भी आईपीएस ने ऐसा कोई नवाचार नहीं किया, जिससे उसे पुरस्कार मिल सके। पुलिस डीजीपी सूची में यह बात सामने आई है कि मप्र में किसी भी जिले में पुलिस कप्तान, आईजी, डीआईजी या डीएसपी, टीआई स्तर के किसी अधिकारी ने कोई ऐसा प्रयोग नहीं किया है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार ला सके। डीजीपी द्वारा दिए जाने वाले प्रशंसनीय सेवा और डिस्क सम्मान के लिए जारी सूची में यह बात भी सामने आई है कि प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रशंसनीय काम करने और खेल क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधित्व करते समय राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने का काम भी कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं कर सका है। वहीं, नक्सल विरोधी विशेष उपलब्धि वाले काम एक साल में नहीं किए जा सके हैं।
कुछ ही अधिकारियों ने सुलझाए मामले
पुलिस मुख्यालय द्वारा अनसुलझे प्रकरण सुलझाने के मामले में छिंदवाड़ा जिले की डीएसपी प्रियंका पांडेय, मंदसौर के टीआई अमित सोनी को प्रशस्ति पत्र और डिस्क के लिए चुना गया है। इसके अलावा तत्कालीन एसपी डायल 100 भोपाल (वर्तमान में सहायक महानिरीक्षक विधि पीएचक्यू) बीना सिंह, नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा थाने की उपनिरीक्षक मनीषा लिल्हारे तथा पुलिस लाइन कटनी में कार्यरत कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा को प्रशस्ति पत्र और डिस्क के लिए चयनित किया गया है।
Service Medal के लिए इन अफसरों के नाम तय
केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक ( Service Medal ) और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया है। इसमें अतिउत्कृष्ट सेवा के लिए स्पेशल डीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, डीआईजी प्रशासन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अलावा सहायक महानिरीक्षक, डीएसपी, टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कर्मचारी चुने गए हैं। उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए आईजी बालाघाट जोन संजय कुमार, आईजी चंबल सुशांत कुमार सक्सेना, डॉ आशीष आईजी इंटेलिजेंस, योगेश्वर शर्मा एसपी लोकायुक्त सागर, अनिल कुमार विश्वकर्मा एसपी लोकायुक्त उज्जैन, शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम भोपाल, डीएसपी ग्वालियर राजेंद्र कुमार खांगर, डीएसपी खरगोन रामलाल शहिदे, उमाकांत चौधरी डीएसपी इंदौर ग्रामीण आदि को चुना गया है।