police अब कैश में नहीं करेगी लेनदेन

स्वतंत्र समय, भोपाल

पुलिस ( police ) की सभी यूनिट 15 नवंबर से पूरी तरह कैशलेस हो जाएंगी। कहीं भी कैश में लेन देन नहीं किया जाएगा। पुलिस हेड क्वार्टर पीएचक्यू ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। पुलिस द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प, एलपीजी सेंटर और सुपर बाजार समेत अन्य स्थानों पर अब 15 नवम्बर से सिर्फ डिजिटल मोड पर ही पेमेंट लिया जाएगा।

police अधीक्षक और सेनानियों को जारी किए निर्देश

पुलिस ( police  ) मुख्यालय ने इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षक और सेनानियों को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किए हैं। पुलिस की इन यूनिट्स में गबन के गंभीर मामले सामने आने के कारण यह फैसला लिया गया है। जिन स्थानों पर नकद लेनदेन पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाने की स्थिति है, वहां भी तत्काल व्यवस्था कर दी जाएगी। ताकि एक जनवरी से नकद के बजाय डिजिटल पेमेंट ही लिये जाएं। बताया जाता है कि पुलिस इकाइयों के पेट्रोल पंपों में गबन की गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। फोरेंसिक ऑडिट में सामने आया है कि गबन का मुख्य कारण इन पुलिस यूनिट्स द्वारा कैश में लेन-देन है। इसका लेखा-जोखा नहीं रखे जाने से गड़बड़ी करने वालों को भी आसानी रहती है।

यहां काम नहीं आएंगे नोट

पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप, पुलिस गैस रिफिलिंग केंद्र, एलपीजी गैस, सुपर बाजार में डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड, यूपीआई, पीओस मशीन आदि की व्यवस्था की जाएगी। इन यूनिट में 15 नवंबर से सामान्य बिक्री डिजिटल माध्यम से की जाएगी। अपवाद स्वरूप प्रकरण विशेष में नगद राशि ली जाएगी। 1 जनवरी से नकद लेनदेन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा। 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक कैश बिक्री में ग्राहक का नाम, मोबाइल नंबर भी रसीद के साथ लिखा जाएगा। 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच इकाई प्रभारी स्वयं अपने तथा नोडल अधिकारी के माध्यम से कैश में बिक्री की रोजाना समीक्षा करेंगे। पचमढ़ी में एक ही पेट्रोल पंप होने से यहां कैश लेनदेन भी चलते रहेगा।