पहले लगती थी प्याऊ, अब लगेगी Water ATM

स्वतंत्र समय, इंदौर

वाटर एटीएम ( Water ATM ) मशीन एक स्व-सेवा जल वितरण इकाई है जो लोगों को सुविधाजनक और किफायती तरीके से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराती है। ये मशीनें पानी को शुद्ध करने के लिए उन्नत निस्पंदन तकनीक का उपयोग करती हैं, जिससे यह पीने के लिए सुरक्षित हो जाता है। इन्हें आम तौर पर स्कूलों, अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाता है। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए इंदौर नगर निगम शहरवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने जा रहा है। निगम शहर के अलग अलग स्थानों पर वाटर एटीएम मशीन लगाने जा रहा है। निगम ने एटीएम वाटर मशीन के लिए 30 स्थानों पर लगाए जा रहे है। कम्पनी को हायर करने के लिए निगम ने टैडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बताया गया है की वॉटर एटीएम पर 1 रुपए में एक लीटर पानी लोगों को देने की योजना है। प्रत्येक वॉटर एटीएम प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी देगा।

Water ATM का सबसे बड़ा लाभ

बताया गया है की वाटर एटीएम मशीनों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वे 24/7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराते हैं। इसका मतलब है कि लोग किसी भी समय सुरक्षित और स्वस्थ पेयजल प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ तक कि आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी। इसके अतिरिक्त, इन मशीनों को चलाना आसान है और इन्हें न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है, जिससे ये सीमित संसाधनों वाले समुदायों के लिए लागत प्रभावी समाधान बन जाते हैं।

बोतल में पानी महंगा मिलता है

शहर में लोगों को पीने का पानी सस्ता मिले इसके लिए नगर निगम 30 जगहों पर वाटर एटीएम लगाएगा। वॉटर एटीएम लगाने को लेकर टेंडर जारी हो गए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के बाहर और शहर के प्रमुख बाजारों में यह वॉटर एटीएम लगाने की प्लानिंग है, क्योंकि इन स्थानों पर लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। वॉटर एटीएम के लिए इस साल के निगम बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। अभी लोगों को बॉटल का पानी मंहगा पड़ता है, क्योंकि 5 से लेकर 50 रुपए तक की पानी बॉटल आती है। इसके साथ ही पानी की मात्रा कम रहती है। यह देखते हुए ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के 30 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने का फैसला लिया है ताकि वॉटर एटीएम से सस्ती दर पर शुद्ध पानी लोगों को मिल सकें।

1 रुपए में पानी देने की है योजना

वाटर एटीएम लगाने के लिए इस बार के बजट में राशि का प्रावधान भी महापौर भार्गव ने किया है। इधर, मामले में निगमायुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि वॉटर एटीएम लगाने के लिए टेंडर जारी हो गए है। 25 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना सफल रही तो इसे शहर के अन्य इलाकों में भी बढ़ाया जाएगा। इससे पानी की बबार्दी रुकेगी और लोग शुद्ध पेयजल आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वॉटर एटीएम पर 1 रुपए में एक लीटर पानी लोगों को देने की योजना है। प्रत्येक वॉटर एटीएम प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी देगा।