मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटीज में पायलेट ट्रेनिंग डिग्री डिप्लोमा शुरू, नंबर वन बनेगा एमपी

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एशिया का पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खजुराहो में शुरू हो गया है। इसके अलावा कई और संस्थान में भी पायलट ट्रेनिंग हो रही हैं। ट्रेनिंग प्रेग्राम को और कई संबंधित विश्वविद्यालयों से जोड़ा जाएगा, जिससे मध्यप्रदेश से और नए पायलट निकलकर एविएशन सेक्टर में अपनी सेवा देंगे। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पब्लिक व प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग सेंटर हैं।

एविएशन की डिग्री-डिप्लोमा शुरू होगा

फ़िलहाल अभी मध्यप्रदेश में 5 पब्लिक व प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग सेंटर्स हैं, जिनसे बड़ी संख्या में पायलट्स निकलकर देश की सेवा में काम कर रहे है। वहीं विश्वविद्यालयों में एविएशन ट्रेनिंग का डिग्री-डिप्लोमा मिलने से पायलट बनने की राह आसान हो जाएगी और हो सकता है कि मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा पायलट्स देने वाला राज्य बन जाएगा।

हर जिले में बनेंगी हवाई पट्टी

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 30 हवाई पट्टियों का विकास होगा। बचे हुए हर खास जिले में हवाई पट्टियों को बनाया जाएगा. सीएम ने बताया,’प्रदेश के खजुराहो में हेलीकॉप्टर पॉयलट ट्रेनिंग सेंटर खुला है, यह ऐसा एशिया का पहला सेंटर है। इसी तरह प्रदेश की हवाई पट्टियों पर कई और पॉयलट ट्रेनिंग सेंटर हैं, यह सभी ट्रेनिंग देते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के माध्यम से कोशिश करेंगे कि ट्रेनिंग सेंटर के पास जहां भी विश्वविद्यालय हैं, वहां इन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर डिग्री-डिप्लोमा भी दिया जाए। इससे इसकी कीमत और बढ़ जाएगी।’