स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने बुधवार को हरदा में आयोजित पीएम मोदी की सभा में शामिल हुए। उन्होंने होशंगाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में सिवनी-मालवा और विदिशा संसदीय क्षेत्र के ग्राम पिपलिया नानकर में जनसभा को संबोधित किया। शिवराज ने कहा-हम भाजपा में इसलिए हैं कि देश और अपनी जनता की सेवा कर सकें। मेरे लिए तो जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।
Shivraj Singh Chauhan बोले- भारत चलेगा तो सनातन परंपरा से
शिवराज सिंह ( Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा-कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि जब अमेरिका में किसी का निधन होता है तो उसकी संपत्ति का एक हिस्सा परिवार को जाता है, बाकी सरकार ही रख लेती है। कांग्रेस के इरादे क्या हैं, ये आ गए तो तुम्हारे खेत, मकान, दुकान भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ये भारत है, अमेरिका नहीं है। भारत अगर चलेगा तो सनातन परंपरा से चलेगा, संस्कृति से चलेगा और हमारी परंपरा में पिता के निधन के बाद तो बेटा-बेटी के नाम संपत्ति आती है। कांग्रेस का ये कैसा घोषणा पत्र है, क्या करने वाले हो तुम, क्या तुम हिंदुस्तान को अमेरिका बनाने वाले हो। कितने उलटे-सीधे फैसले कर रहे हो। मोदी ने सभा में कहा कि शिवराज जी मेंरे साथी हैं अब उन्हें साथ ले जाना चाहता हूं।
हार के डर से सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रहीं
शिवराज ( Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा-कांग्रेस की जहां रायबरेली में सबसे ज्यादा गहरी जड़े थी, वहां भी कांग्रेस की दुर्गति हो गई है। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी ने अब रायबरेली से चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें पता है कि हार जाएगी। राहुल गांधी भी अमेठी छोडक़र वायनाड चले गए हैं। रणछोड़दास बन गए हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों का जिक्र ही नहीं किया है। अब राहुल गांधी को हिंदी नहीं आती तो हम क्या कर सकते हैं, हिंदी नहीं आती है तो अंग्रेजी में पढ़ लो और अगर अंग्रेजी भी नहीं आती तो हम इटली की भाषा में तो नहीं लिखेंगे।