Pitru Paksha 2023 : पितृ पक्ष में लगाएं ये पौधे, पितरों की नाराजगी होगी दूर

Pitru Paksha 2023: कल से प्रारंभ हुए पितृपक्ष के बाद से सभी लोग अपने अपने पितरों को मनाने एवं उनकी आवभगत में व्यस्त हो गए हैं। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि 29 सितंबर शुक्रवार से श्राद्ध पक्ष का आगाज हो गया है, जिसका दौर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस वक्त पूर्वजों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म किया जाता है। ऐसा कहा जाता हैं कि इन मनुष्यों के स्वर्गवास की दिनांक को परिवार के लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए अमावस्था के दिन श्राद्ध कर सकते हैं।

यदि पितरों का सत्कार पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो वे काफी प्रसन्न होते हैं और अपने बच्चों को आशीर्वाद देने जाते हैं, लेकिन अगर इस बीच परिजन उनको पिंडदान न करें, उनका खयाल न रखें तो पितर नाराज हो जाते हैं। ऐसे में परिवार पर पितृ दोष लगता है और पितरों की नाराजगी परिवार के लोगों को तमाम शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्ट के साथ चुकानी पड़ती है। यदि आपके परिवार में भी ऐसी कोई समस्या है तो पितृ पक्ष के दौरान अपनी भूल को सुधारते हुए कुछ विशेष पेड़ लगाएं। इनसे पितरों को शांति मिलती है और उनकी नाराजगी दूर होती है।

Also Read – Google Pay se earning: गूगल पे ऐप से घर बैठे रोजाना 1000 रुपए कमाए, जानिए आसान तरीका

बरगद

कहा जाता है कि अगर पितृ पक्ष में बरगद का पौधा लगाया जाए तो पितरों को तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है। बरगद को जगत जननी माता सीता का आशीर्वाद प्राप्त है। इस पौधे को पितर पक्ष में लगाने से पितरों के साथ देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिलता है। कहा जाता है कि बरगद में रोजाना जल अर्पित करने से वो सीधे तौर पर पितरों को प्राप्त होता है, जिससे वे तृप्त होते हैं।

शमी

पितृ दोष और दुख-दर्द दूर करने के लिए शमी के पौधे को भी काफी लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इसे लगाने से पितर प्रसन्न होते हैं, साथ ही शनिदेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है और तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं।

पीपल

पीपल का पौधा यदि पितर पक्ष में लगा दिया जाए और इसकी ठीक से देखभाल की जाए तो ये सैकड़ों वर्षों तक वृक्ष बनकर लोगों को छाया देता है। पीपल को दैवीय पेड़ माना जाता है। इसमें भ​गवान ​विष्णु का वास होता है, साथ ही पितरों का भी वास माना जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में हमारे पितर यहीं से सूक्ष्म रुप में तिथियों पर हमारे घर आते हैं और अन्न जल ग्रहण करके वापस पीपल के वृक्ष पर चले जाते हैं। मान्यता है कि जब तक लगाया हुआ पीपल का वृक्ष रहता है, पितरों का आशीर्वाद भी उनके वंशजों को मिलता रहता है। ऐसे में परिवार खूब फलता-फूलता और तरक्की करता है।

इन पौधों को लगाने से भी पितर होते प्रसन्न

पितृ पक्ष के दौरान आप बेल, तुलसी, आम, कुशा, चिचड़ा, खैर, मदार, पलाश, जामुन का पौधा भी लगा सकते हैं। इससे भी पितरों को शांति मिलती है और वे तृप्त होते हैं, लेकिन किसी भी पौधे को लगाने के बाद भूल न जाइए। उसमें नियमित रूप से पानी दीजिए, ताकि वो पौधा सूखने न पाए और जल्द ही बड़ा वृक्ष बने।