गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान रिहायशी इलाके में गिरा है। मेघानी नगर इलाके में विमान गिरा है। एयरपोर्ट आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट की दीवार से टकराने के बाद प्लेन हादसे का शिकार हुआ है।
यहां से प्लेन टेक आफ करने वाला था इस दौरान ही हादसा हो गया और रन- वे से उड़ते हुए ही दीवार से टकरा गया। दीवार से टकराते ही प्लेन में आग गई । इस विमान में लंदन जा रहे 242 यात्री सवार थे। रिहायशी इलाके में भी अफरा तफरी मच गई है। यहां पर तेजी से रेस्क्यु आपरेशन चलाया जा रहा है। जैसे ही इसकी सूचना मिली बचाव कार्य शुरू कर दिए गए है। चारों तरफ एंबुलेंस की आवाजें गुंज रही है।
जान बचाने की जद्दोजहद जारी
प्लेन क्रेश होन की घटना के बाद 242 लोगों की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है। एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी गुजरात सीएम भूपेन्द्र को दी गई है। जिन्होने गृहमंत्री अमित शाह से भी चर्चा की ही। रेस्क्यु के दौरान फायर फाइटक, मेडिकल स्टॉफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर लगातार जुटी हुई है।
पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे सवार
लंदन की ओर रवाना होने वाले एयर इंडिया के प्लेन में 242 लोगो सवार थे जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रोहाणी भी सवार थे। यहीं रेस्क्यु आपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। पूरे अहमदाबाद के अस्पताल अलर्ट पर है। सभी बड़े अस्पतालो की एंबुलेंस एयरपोर्ट पर बचाव कार्य में जुट गई है। अस्पतालों में मेडिकल टीमे जुटी हूई है।