छुट्टियों की प्लानिंग? गूगल का नया AI टूल आपको दिलाएगा सस्ते टिकट

अगर आप भी छुट्टियों पर जाने का प्लान बना रहे हैं और बजट को लेकर चिंतित हैं, तो गूगल का नया एआई टूल आपकी यह परेशानी खत्म कर सकता है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Google Flights में जल्द ही एक खास AI-पावर्ड सर्च फीचर जोड़ा जाएगा, जो खासतौर पर ट्रिप के दौरान पैसे बचाने के इच्छुक यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है।

Flight Deals पेज से होगा आसान एक्सेस

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स Flight Deals पेज पर जा सकते हैं या फिर Google Flights के टॉप-लेफ्ट मेन्यू के जरिए इसे एक्सेस कर सकते हैं। Google Flights पहले से ही फ्लाइट्स सर्च करने और टिकट की कीमतों की तुलना करने का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, और इस नए फीचर के साथ यह और भी स्मार्ट हो जाएगा।

बेस्ट डील्स खोजने में एडवांस AI की मदद

गूगल के मुताबिक, अब यूजर को अलग-अलग तारीख, डेस्टिनेशन और फिल्टर सेट करने की झंझट नहीं करनी पड़ेगी। इसके बजाय आप सिर्फ यह बताएंगे कि कब, कहां और कैसे ट्रेवल करना है, बिलकुल वैसे जैसे आप अपने दोस्त से बात करते हैं। इसके बाद गूगल का यह एआई टूल आपके लिए तुरंत बेस्ट डील्स खोजकर स्क्रीन पर पेश कर देगा।

रियल-टाइम डेटा से तुरंत रिजल्ट

यह टूल गूगल के एडवांस AI सिस्टम और रियल-टाइम Google Flights डेटा का इस्तेमाल करता है। यह सैकड़ों एयरलाइनों और बुकिंग साइट्स से डेटा कलेक्ट करके आपको तुरंत सबसे सस्ती और बेहतर फ्लाइट ऑप्शन दिखाता है। इस तरह, यूजर का समय और पैसा दोनों की बचत होती है।

भारत समेत कई देशों में होगा लॉन्च

गूगल ने बताया कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में भारत, अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसका मतलब है कि भारतीय यात्रियों को भी अब सस्ती और सुविधाजनक फ्लाइट बुक करने के लिए एक और स्मार्ट टूल मिलने वाला है।