योजना और सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी ने अवैध कालोनी के निर्माण पर रोक के लिए सेल का गठन करने के दिए निर्देश

इंदौर: योजना व सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी श्री राजेश उदावत द्वारा महापौर सभाकक्ष में भवन अनुज्ञा व कालोनी सेल की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, श्री मनोज पाठक, भवन अनुज्ञा शाखा के मुख्य सिटी प्लानर श्री नीरज आनंद व अन्य उपस्थित थे।

योजना व सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी श्री राजेश उदावत द्वारा भवन अनुज्ञा व कालोनी सेल की समीक्षा करते हुए, इंदौर नगर निगम क्षेत्र मे स्थित अवैध कालोनी के निर्माण पर रोक हेतु एक सेल का गठन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए, आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक में 29 गांवो में सम्मिलित स्थल के ले आउट उपलब्ध कराना तथा जिन स्थलो के नक्शे स्वीकृत नही होते है, उनकी जानकारी संबंधित भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही प्रभारी राजेश उदावत द्वारा 29 गांवो के रेकार्ड सुरक्षित करने, इंदौर सुधार न्यास की समस्त कालोनियों के ले-आउट टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग व इंदौर विकास प्राधिकरण विभाग से समन्वय कर प्राप्त करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। साथ ही जिन कालोनियों के ले आउट मेें स्वीकृत संबंधि रेकार्ड नही है, उसे टाउन एंड कन्ट्री विभाग व इंदौर विकास प्राधिकरण से समन्वय करने के भी निर्देश दिये गये।