Plantation campaign : इंदौर को हरा-भरा करने की मशक्कत जारी

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम के द्वारा शहर में पौधारोपण अभियान ( Plantation campaign ) के लिए 11 करोड रुपए के पौधे खरीदे जाएंगे। इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पौधारोपण का टेंडर दिए जाने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच में नगर निगम के द्वारा पौधे खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी के द्वारा इस बार मानसून के दौरान इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इंदौर शहर में इंदौर नगर निगम इंदौर विकास प्राधिकरण और वन विभाग लग गए हैं। जितनी बड़ी संख्या में पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है उतनी संख्या में तो पौधे भी इंदौर में नहीं है। ऐसी स्थिति में बाहर से पौधे मंगवाने का काम किया जा रहा है। सरकारी नर्सरी में पौधे नहीं होने के कारण निजी क्षेत्र से पौधों की खरीदी के काम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का काम शुरू हो गया है।

Plantation campaign पर रेवती रेंज पर खर्च होंगे 6.6 करोड़

इस टेंडर के विवाद के बीच इंदौर नगर निगम के द्वारा पौधारोपण अभियान ( Plantation campaign ) के लिए 15 लाख पौधे की खरीदी का काम शुरू कर दिया गया है। निगम के द्वारा इस पूरे कार्य को चार हिस्से में बांटा गया है। हर हिस्से के हिसाब से पौधे की खरीदी का टेंडर जारी कर दिया गया है। निगम की ओर से कल 11 करोड रुपए के पौधे खरीदने का टेंडर जारी किया गया है । का समय करीब आ जाने के कारण निगम के द्वारा 7 दिन का शॉर्ट टर्म का टेंडर जारी किया गया है।

टैंडर को लेकर आईडीए में हुआ विवाद

इस पौधारोपण अभियान में इंदौर विकास प्राधिकरण को दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। उक्त पौधे लगाने के लिए प्राधिकरण के द्वारा टेंडर जारी किए गए थे। अलग-अलग टेंडर जारी करते हुए यह लक्ष्य रखा गया था कि अलग-अलग वेंडर को कम दे देंगे ताकि कम व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। प्राधिकरण की ओर से सारे टेंडर एक ही ठेकेदार को दे दिए गए। इसके परिणाम स्वरूप इस काम में लगे बाकी ठेकेदारों ने विरोध के स्वर गुंजा दिए हैं। गत बुधवार को नगरी प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय के पास रेसीडेंसी कोठी पर ठेकेदार पहुंचे और उन्होंने अपनी शिकायत उनके सामने रखी । मंत्री ने यह जानकर नाराजगी जताई कि सारा काम एक ठेकेदार को देकर प्राधिकरण ने उसे उपकृत कर दिया है।

बिजासन टेकरी पर रोपे जाएंगे 11,111 पौधे

इन्दौर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से 51 लाख पौधे रोपने के अभियान में माहेश्वरी कुटुंब परिवार भी सहभागी बनेगा। इसके लिए माहेश्वरी कुटुंब परिवार का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी मिला और उनकी उपस्थिति में सदस्यों ने 11,111 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया। माहेश्वरी कुटुंब संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अजमेरा ने बताया कि माहेश्वरी कुटुंब में 575 दंपत्ति सदस्यों का परिवार है। जिसमें सभी सदस्य एक पौधा मां के नाम और 11 पौधे अपने पूर्वजों की स्मृति में रोपेंगे। वहीं इन पौधों के संरक्षण के लिए संस्था के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएगी। जीएसआईटीएस सभागृह में प्रतिनिधि मंडल ने कैलाश विजयवर्गीय को पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि कुटुंब परिवार पौधारोपण शास्त्र अनुसार 27 नक्षत्रों के आधार पर पौधों का रोपण करेगा। बिजासन टेकरी पर पौधे रोपने के साथ ही सभी सदस्यों को हरियाली में भी शहर को नबंर वन बनाने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। 11, 111 पौधे लगाने के इस अभियान में एक सदस्य को लगभग 20 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैंदोला, अंतरसिंह दरबार, पुष्प माहेश्वरी, श्याम भांगडिय़ा, आशीष बाहेती, अशोक ईनाणी, रूपेश भूतड़ा, मोहन सोमानी, मनोज छापरवाल, संतोष साबू, अशोक शारदा, रामचंद्र काकानी, जयकिशन डागा, कैलाश जाजू सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।