Plantation mega campaign… आज सफल होंगे इंदौरवासियों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के भागीरथी प्रयास

स्वतंत्र समय, इंदौर

Plantation mega campaign : 11 लाख पौधरोपण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और अब अपने शहर को हरियाली की चादर ओढ़ाने के लिए शहरवासी आज रेवती रेंज पर बड़े स्तर पर पौधरोपण करेंगे। इससे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रेवती रेंज की पहाड़ी पर स्थित कंट्रोल रूम पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और 14 जुलाई को पौधरोपण महाअभियान के अंतर्गत बनने वाले वल्र्ड रिकॉर्ड और इस संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Plantation mega campaign में रेवती रेंज को 100 सबजोन में बांटा है

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि पौधरोपण महाअभियान ( Plantation mega campaign ) में गिनीज बुक के तयशुदा मापदंडों के तहत अभियान में कामकाज किया जा रहा है। इसके तहत 13 जुलाई को शाम छह बजे से विद्वान पंडितों की उपस्थिति में भूमिपूजन के साथ गड्ढे खोदने का काम प्रारंभ किया गया। योजना के मुताबिक 12 घंटे गड्ढे खोदे जाएंगे और 14 जुलाई को सुबह छह बजे से पौधरोपण महाअभियान प्रारंभ होगा। पौधरोपण के लिए बड़े पैमाने पर कटर, छोटे फावड़े आदि आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई है। लोगों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहेगी। रेवती रेंज पर पौधरोपण स्थल पर 100 कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से इन 100 कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। रेवती रेंज को 9 जोन और 100 सबजोन में विभाजित किया गया है।

मधुकामिनी के 9 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा

51 लाख पौधरोपण और 11 लाख पौधरोपण के वल्र्ड रिकॉर्ड की कल्पना 27 मई को की गई थी। 46 दिनों की मेहनत और समर्पित लोगों की टीम की वजह से हम आज इस अहम मुकाम पर पहुंच गए हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा जनभागीदारी का अनूठा कार्यक्रम है। रेवती रेंज में जो वन आकार लेगा वह पूरे शहर की अनमोल संपत्ति होगी। इन वृक्षों से हमारे बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। आने वाले समय में यह इंदौर शहर और आसपास के इलाकों का बड़ा पिकनिक स्पॉट बनेगा। यहां पर मधुकामिनी के 9 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे पहाड़ी और आसपास उसके फूलों की खुशबू से वातावरण काफी सुगंधित और सकारात्मक ऊर्जा वाला होगा। यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों के रोपण से एक बेहतर इकोसिस्टम तैयार होगा और विभिन्न प्रजातियों की चहचहाहट यहां पर पिकनिक मनाने वालों को आकर्षित करेगी।

300 ट्रकों से लाए गए पौधे…

कैलाश ने बताया कि 51 लाख वृक्षारोपण का संकल्प लेने के बाद हमने पौधों को इकट्ठा करने की योजना बनाई और 20 करोड़ रुपये की लागत के पेड़ हमें दान में मिले हैं। 300 ट्रकों में भरकर पेड़ वृक्षारोपण स्थल तक आए हैं। अब तक शहर और उसके आसपास के इलाकों में 23 से 24 लाख पेड़ लग चुके हैं और जिस रफ्तार और उत्साह से वृक्षारोपण हो रहा है मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम 51 लाख के आंकड़े को पार कर जाएंगे। रेवती रेंज पर एक नर्सरी भी बनाई जाएगी, जिसमें एक लाख से ज्यादा पेड़ होंगे। यदि कोई वृक्ष खराब हो जाता है या मृत हो जाता है तो उसकी जगह पर नया पौधा लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति यदि किसी पौधे को खराब देखे तो वह भी लगा सकता है। वृक्षारोपण से आकार ले रहे यह वन भविष्य की पूंजी होंगे और इससे इंदौर की प्रतिष्ठा दुनियाभर में होगी। प्रेस कांफ्रेस में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की है कि वह रेवती रेंज आने के लिए दोपहिया वाहन का प्रयोग करें और साथ ही अपने साथ बच्चों, वृद्धजनों और दिव्यांगों को ना लाए। इससे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रेवती रेंज पर कंट्रोल रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। कंट्रोल रूम से संपूर्ण रेवती रेंज पर निगाह रखी जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित थे।

पितरेश्वर मंदिर में दर्शन करके आज पौधा रोपेंगे शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इंदौर में इस दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह पितृ पर्वत स्थित पितरेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से वे रेवती रेंज के लिए प्रस्थान करेंगे। रेवती रेंज में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद श्री शाह रेवती रेंज से अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भंवरकुआ के लिए रवाना होंगे। वे इस महाविद्यालय में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी महाविद्यालय के काउंटर का वर्चुअल उद्घाटन तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ और विद्यार्थी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। श्री शाह इसी दिन अपरान्ह 4.05 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।