पंचायत दर्पण ऐप में चबूतरा किंतु धरातल पर गायब चबूतरा
मनीष साहू/नरसिंहपुर – मध्यप्रदेश में आनेवाले समय मे विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा सरकार और संगठन सक्रिय है और इसी के चलते शासन प्रशासन द्वारा विकास यात्राओं का दौर जारी है, जिले में 5 जनवरी से प्रारंभ हुई प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में इन यात्राओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं और योजनाओं से लाभ लेने वाले हितग्राहियों की संख्या,निर्माण कार्यों से संबंधित बातें भी यात्रा के माध्यम से बताई जा रही हैं ।
इसी कड़ी में नरसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत जारी विकास यात्रा के दौरान अनेक प्रकार की निर्माण कार्यों में चर्चाएं जोर पकड़ रही है । ग़ौरतलब है कि नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों के दिलचस्प मामले सामने आते रहे हैं इसी तरह के एक मामले में नरसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत मुर्गाखेड़ा में किये गये निर्माण कार्यों से सम्बंधित शिकायत में सामने आया है जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत मुर्गाखेड़ा में पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा लाखों रुपये के निर्माण कार्य आधे अधूरे पड़े हैं और विधायक निधि से स्वीकृत 2 लाख रुपये का चबूतरा और सौन्दर्यकरण निर्माण कार्य पंचायत दर्पण ऐप पर तो दिख रहा है किंतु धरातल पर नहीं दिख रहा है ।
गांव के जागरूक लक्ष्मण पटैल द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी किन्तु समय बीत जाने के बाद उक्त शिकायत आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । फिलहाल गांव गांव जा रही विकास यात्रा में आने वाले समय में और कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार नेता और जनप्रतिनिधि आखिर जनता के बीच जाकर इन निर्माण कार्यों के गायब होने और निर्माण कार्य में की जा रही अनियमितताओं पर क्या कार्रवाई और जवाब देंगे यह जिज्ञासा का विषय बना हुआ है ।