भोपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत घर का सपना देख रहे सैकड़ों परिवारों के लिए अच्छी खबर है। 12 नंबर स्टॉप (मल्टी) स्थित प्रोजेक्ट को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) से मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट को पूर्णता प्रमाण पत्र (Completion Certificate) जारी कर दिया गया है।
इस मंजूरी के साथ ही आवंटियों को पजेशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि नगर निगम मई महीने तक हितग्राहियों को फ्लैट्स की चाबी सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। यह प्रोजेक्ट लंबे समय से चर्चा में था और लोग बेसब्री से अपने घर का इंतजार कर रहे थे।
1400 परिवारों का इंतजार होगा खत्म
भोपाल नगर निगम द्वारा विकसित किए गए इस प्रोजेक्ट में कुल 1400 फ्लैट्स बनाए गए हैं। रेरा से सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब निगम प्रशासन हैंडओवर की तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पजेशन देने से पहले की सभी औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं।
इस प्रोजेक्ट में देरी के कारण आवंटी काफी परेशान थे। कई बार प्रदर्शन और शिकायतों के बाद अब जाकर रेरा की हरी झंडी मिली है। इससे पहले, निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा को लेकर भी सवाल उठते रहे थे, लेकिन अब सर्टिफिकेट मिलने से इन आशंकाओं पर विराम लग गया है।
मई में शिफ्टिंग की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, नगर निगम प्रशासन का लक्ष्य है कि मई माह में ही गृह प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इसके लिए जरूरी दस्तावेजी कार्यवाही और अंतिम चरण के कार्यों को निपटाया जा रहा है। 12 नंबर स्टॉप की यह मल्टी शहर के प्रमुख इलाकों में स्थित है, जिससे यहां रहने वालों को काफी सुविधा होगी।
पीएम आवास योजना के तहत बने ये फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और निम्न आय समूहों के लिए बनाए गए हैं। रेरा की मंजूरी यह सुनिश्चित करती है कि प्रोजेक्ट में बताए गए सभी मानकों का पालन किया गया है और यह रहने के लिए सुरक्षित है।
लंबे समय से था विवाद
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट में देरी को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। निर्माण एजेंसी और निगम के बीच समन्वय की कमी और फंड की समस्याओं के चलते काम प्रभावित हुआ था। हालांकि, अब सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। रेरा का सर्टिफिकेट मिलना इस बात का प्रमाण है कि प्रोजेक्ट अब पूरी तरह से तैयार है।
आवंटियों ने भी इस खबर पर राहत की सांस ली है। कई परिवार किराए के मकानों में रहकर अपने घर का इंतजार कर रहे थे। अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वे अपने नए घर में शिफ्ट हो सकेंगे। नगर निगम ने भी आश्वासन दिया है कि आवंटन प्रक्रिया में अब कोई देरी नहीं होगी।