स्वतंत्र समय, भोपाल
युवाओं को रोजगार मूलक व स्किल बेस्ड पढ़ाई कराने के लिए प्रदेश में 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ( PM College of Excellence ) रविवार को शुरू किए गए। इन कालेजों से डिग्री या सर्टिफिकेट लेकर निकलने वाले छात्रों के लिए रोजगार की व्यवस्था भी प्रोफेशनल कॉलेजों के समान की जाएगी।
PM College of Excellence में छात्रों को नई राह मिलेगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ( PM College of Excellence ) शुरूआत इंदौर से की। यहां पढक़र छात्रों के कैरियर की तो नई राह मिलेगी ही, यहां काम करने वाले शिक्षक व कर्मचारियों का भविष्य भी बेहतर होगा। हर साल वे 150 करोड़ कमाएंगे। फिलहाल संभाग स्तर चल रहे एक्सीलेंस कालेज ही छात्रों की पहली पसंद होते थे। अब इन्हीं की तर्ज पर प्रदेश के हर जिले में खोले गए 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए हाईली क्वालीफाई प्रोफेसर्स के अलावा लैब टेक्रीशियन, लाइब्रेरियन और आफिस स्टॉफ के 2032 पद सरकार ने मंजूर किए हैं। इनमें 1845 शैक्षणिक एवं 387 तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद शामिल हैं। इन बहुसंकायी कालेजों के लिए प्रोफेसर्स का चयन भी परफार्मेंस के आधार पर किया जा रहा है। बेहतर सीआर के साथ, उनकी कक्षाओं के रिजल्ट, अनुशासन और नवाचारों व प्रकाशनों को देखकर ही उन्हें पीएम कॉलेज में पदस्थ किया गया है। वहीं गैर शैक्षणिक स्टॉफ के लिए भी मापदंड तय किए गए थे। इन सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ के वेतन भत्तों के लिए हर साल 150 करोड़ रुपए का प्रावधान सरकार ने किया है।
ये कोर्स दिलाएंगे युवाओं को नौकरी
इन सभी कॉलेजों में स्किल आधारित 8 कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं। इनमें बीकॉम लॉजिस्टिक, बीकॉम ई-कॉम आपरेशन, बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन, बीकॉम वीएफएसआई, बीएससी इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट, बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स (फार्मा एंड मेड टेक), बीएससी फार्मास्यूटिककल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी और बीकॉम हृयूमन रिसोर्स ऑपरेशन फॉर एमईपीएससी शामिल हैं। वहीं एग्रीकल्चर व एविएशन से जुड़े कोर्स भी युवाओं को कैरियर बनाने का मौका देंगे। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एविएशन सेक्टर से जुड़े स्किल बेस्ट शार्ट एंड मिड टर्म कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। स्किल काउंसिल के सहयोग से इन कालेजों में 3 से 4 माह के सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाएंगे। इनमें एयरपोर्ट वेयरहाउस को-ऑर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी कू्र, एयरलाइंस फ्लाइट को ऑर्डिनेटर, एयरलाइंस केबिन कू्र, फ्लाइट डिस्पैचर, एयरलाइंस रिजर्वेशन एजेंट और एयरलाइन कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव से जुड़े कोर्स प्रमुख हैं।
इसलिए अलग हैं ये कॉलेज
शासन ने प्रदेश के 105 कालेजों को स्किल आधारित व बहु संकायों के साथ पढ़ाई कराने के लिए चयनित किया है। प्रदेश में खोले गए 55 पीएम कॉलेजों के अलावा 7 कॉलेजोंं में स्नातक स्तर पर नए संकाय शुरू किए जा रहे हैं। कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर संस्कृत, बायो-टेक्रोलॉजी,कंप्यूटर साइंस जैसे नए कोर्स शामिल किए गए हैं। इन 55 कालेजों में 27 विषय विभिन्न संकायों में पढ़ाए जाएंगे। इन सभी 105 कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के 6 सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से तथा 8 एप्रेन्टिसशिप एम्बेडेड (स्किल आधारित स्नातक) पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।