परीक्षा नहीं कराएंगे PM Excellence College, प्राचार्य रहेंगे निरीक्षण से दूर

स्वतंत्र समय, भोपाल

उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्रदेश के सभी 55 जिलों में खोले गए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ( PM Excellence College ) साल भर केवल पढ़ाई कराएंगे। यूनिवर्सिर्टी की सेमिस्टर और वार्षिक परीक्षाओं से इन कॉलेजों का कोई वास्ता नहीं होगा। इनके हिस्से की परीक्षाएं शहर के गर्ल्स कॉलेजों द्वारा कराई जाएंगी।

PM Excellence College के प्राचार्यों को परीक्षा सिस्टम से किया अलग

उच्च शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार की विशेष योजना पर खोले गए इन कॉलेजों ( PM Excellence College ) को अपने कामकाज में भी विशेष दर्जा दिया जा रहा है। अभी तक ये कॉलेज भी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं करा रहे थे, लेकिन उच्च शिक्षा आयुक्त ने इस पर आपत्ति जताते हुए पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और उनके प्राचार्यों को यूनिवर्सिर्टी के व्यस्तताओं वाले सिस्टम से अलग कर दिया है। सभी यूनिवर्सिर्टी के रजिस्ट्रार की बैठक लेकर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि आगे से अब किसी भी पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। ये संस्थान केवल अपने स्टूडेंट्स की परीक्षाएं लेंगे। अन्य किसी कॉलेज या प्रायवेट स्टूडेंट्स के लिए पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की बिल्डिंग, स्टॉफ या रिसोर्सेस का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी नहीं कर सकेंगी। राज्य शासन का मानना है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए इन संस्थानों में लगातार प्रयोग और प्रोग्राम चल रहे हैं। परीक्षाओं के कारण ये कार्य प्रभावित होते हैं। सभी रजिस्ट्रार को यह भी समझाइश दी गई है कि इन कॉलेजों के प्राचार्यों को भी यूनिवसिर्टी के काम से दूर रखा जाए। अभी यूनिवर्सिर्टी की संबद्धता के लिए बनने वाली निरीक्षण टीम अथवा परीक्षाओं की फ्लाइंग में भी एक्सीलेंस के प्राचार्यों को सदस्य बनाया जाता रहा है। मगर अब इनकी जगह किसी सीनियर प्रोफेसर को टीम का सदस्य बनाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। इसी तरह क्षेत्रीय संचालक कार्यालयों के ओएसडी को भी यूनिवर्सिर्टीज के कामों से जोडऩे पर विभाग ने आपत्ति जताई है। ओएसडी को काम का हवाला देते हुए कमिश्नर ने कहाकि इन्हें परीक्षा, निरीक्षण, बैठकों आदि से दूर रखा जाए। वहीं यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्शन से भी पीएमश्री कॉलेजों के प्राचार्य अब शामिल नहीं होंगे।

अब गर्ल्स कॉलेजों पर बढ़ेगा परीक्षा का भार

उच्च शिक्षा विभाग ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की जगह अगली परीक्षाओं से गर्ल्स कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने का आदेश सभी रजिस्ट्रार्स को दिए हैं। रजिस्ट्रार्स से कहा गया कि सभी गर्ल्स कॉलेजों में अधिक से अधिक परीक्षाओं के सेंटर दिए जाएं। वहीं का स्टॉफ परीक्षाएं कराए। गर्ल्स कॉलेजों के प्राचार्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर ऐसे निर्माण कराएं, ताकि आगे से वहां परीक्षा केंद्र बनाकर अधिक से अधिक छात्रों की परीक्षा हो सकें। सभी कॉलेज ऐसी व्यवस्थाएं करें कि परीक्षाओं के दौरान भी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के चलते रहे।

स्कूलों में होंगी ओपन की परीक्षाएं

इंदिरा गांधी, भोज, ग्रामोदय चित्रकूट ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं साल भर चलने पर विभाग ने नाराजगी जताई। इन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से कहा गया है कि वे भी अपनी परीक्षाएं ट्रेडिशनल स्टेट यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं के साथ ही कराएं। यदि कॉलेजों में जगह न मिले तो स्कूलों में स्टडी और एग्जाम सेंटर्स बना सकते हैं।