स्वतंत्र समय, वाराणसी
लोकसभा चुनाव में सातवें यानी आखिरी चरण की वोटिंग ( 7th phase voting ) एक जून को होगी। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सात मई से प्रारंभ होगी, जो 14 मई तक चलेगी। आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, मोदी मंत्रिमंडल के दो वरिष्ठ सहयोगी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व अनुप्रिया पटेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनाव मैदान में हैं। अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी जबकि 17 मई को नाम वापसी की अंतिम समयसीमा है।
7th phase voting के लिए पीएम मोदी 14 को करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। वे 14 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यहां 7वें और आखिरी चरण ( 7th phase voting ) में वोटिंग होगी। इससे पहले 13 को वे काशी में रोड शो कर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। मोदी 2014 और 2019 में वाराणसी सीट से सांसद रहे हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मोदी के खिलाफ लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। अजय राय इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर 10 मई को परशुराम जयंती के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
किस सीट से अभी कौन है सांसद?
सीट सांसद पार्टी
वाराणसी नरेंद्र मोदी भाजपा
चंदौली डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भाजपा
गाजीपुर अफजाल अंसारी बसपा
बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा
घोसी अतुल राय बसपा
मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल अद-एस
रॉबट्र्सगंज पकौड़ी लाल कोल अद-एस
सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा भाजपा
बलिया में नीरज शेखर 10 को दाखिल करेंगे पर्चा
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर परशुराम जयंती के दिन यानी 10 मई को पर्चा दाखिल करेंगे। नीरज इससे पहले दो बार बलिया सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। हालांकि, दोनों ही बार उन्होंने सपा के टिकट पर जीत हासिल की है। यह पहला मौका होगा, जब नीरज भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में होंगे।
मिर्जापुर में अनुप्रिया के नाम की चर्चा, मगर नाम का ऐलान नहीं
अपना दल सोनेलाल के कोटे वाली मिर्जापुर और रॉबटर्सगंज संसदीय सीट पर पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के ही लडऩे की चर्चा है। हालांकि, पार्टी की ओर से उनके नाम का अधिकृत एलान नहीं किया गया है। यही हाल रॉबटर्सगंज संसदीय सीट का भी है। यहां भी अद-एस के उम्मीदवार के नाम का एलान अभी नहीं हुआ है।
चंदौली में अक्षय तृतीया के दिन महेंद्रनाथ करेंगे नामांकन
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय अक्षय तृतीया के दिन यानी 10 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पांडेय तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे 2014 और 2019 में चंदौली सीट से ही सांसद रहे हैं। इस बार यहां उनका मुकाबला सपा के सिंबल पर लड़ रहे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह और बसपा के सत्येंद्र मौर्य से है।