पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान में हर राज्य से एक शहर शामिल होगा

सांसद लालवानी ने इंदौर को शामिल करने की मुख्यमत्री से की मांग | इंदौर के विकास की गति तेज होगी ।

• लालवानी ने इंदौर में केबल कार सर्वे की धीमी गति पर चिन्ता जताई | • एमआर 10 और एमआर 12 ब्रिज भी सिहस्थ को ध्यान मे रखते हुए जल्द बनाने की मांग |

इंदौर को एक और बड़े सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात मिलेगी पीएम मोदी इंदौर के ई. एस. आईसी अस्पताल का लोकार्पण दिपावली पर कर सकते हैं ।

इंदौर – उज्जैन के बीच बनने वाले सड़क मार्ग का भूमिपूजन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पिछले दिनो ही किया है। वहीं इसी मार्ग पर मेट्रो ट्रेन बनाना भी प्रस्तावित है। सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर इन दोनों प्रोजेक्ट में समन्वय बनाने की मांग की है ।

सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि इंदौर – उज्जैन के बीच बनने वाली सड़क और प्रस्तावित मेट्रो के काम में अगर सामंजस्य बैठा लिया जाए तो दोनों ही प्रोजेक्ट ना सिर्फ साथ में किया जा सकते हैं बल्कि तय समय में पूरे भी किया जा सकते हैं। साथ ही, इस दौरान बनने वाले पुल, पुलिया, फ्लाईओवर एवं अन्य महत्वपूर्ण सुविधा एक साथ विकसित की जा सकती है। इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि प्रोजेक्ट भी समय पर पूरा होगा और राशि की भी बचत होगी ।