PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, 15वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 2 हजार रूपए

PM kisan 15th installment date: मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और लाभान्वित योजनाओं में से एक PM किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ देश के लगभग 9 करोड़ कृषक उठा रहे हैं। वहीं इस योजना में पात्र कृषक को प्रत्येक तिमाही 2000/- रूपए और प्रतिवर्ष 6,000/- रूपए प्रदान किए जाते हैं। इस स्कीम का प्रॉफिट कई वर्षों से कृषक उठा रहे हैं। अब यहां किसान 15वीं इंस्टॉलमेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह भी आशा जताई जा रही है कि 30 नवंबर या उससे पूर्व किसान भाईयों को 15वीं इंस्टॉलमेंट मिल सकती हैं। 15वीं इंस्टॉलमेंट लागू होने के बाद आप pmkisan.gov.in पर अपनी धन राशि का स्टेटस देख सकते हैं।

वहीं किसान 30 नवंबर 2023 या उससे पूर्व 15वीं इंस्टॉलमेंट 2023 की नई अपडेट देख सकते हैं। दरअसल मोदी सरकार द्वारा करोड़ों किसानो के रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में डायरेक्ट रकम वितरित की जाएगी। अगर आपको इंस्टॉलमेंट जारी होने के बाद भी बैंक अकाउंट में योजना से संबंधित रकम नहीं मिलती है, तो PM किसान स्कीम के तहत इसकी ऑफिशियल वेबसाइट @ pmkisan.gov.in पर PM किसान हितग्राहियों की लिस्ट 2023 को आप बिना परेशान हुए देख सकते हैं, जोकि आपके लिए बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी तरह, हितग्राही pmkisan.gov.in वेबसाइट पर नीचे अंकित किए गए पीएम किसान 15वीं इंस्टॉलमेंट लिंक का इस्तेमाल करके भी अपनी 15वीं इंस्टॉलमेंट का स्टेटस देख पाएंगे।

किसके लिए है हितकारी योजना?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) स्कीम 24 फरवरी 2019 में प्रारंभ हुई थी। 15वीं इंस्टॉलमेंट की डेट 30 नवंबर 2023 को जारी हो सकती है। छोटे और सीमांत कृषक इस स्कीम का भलीभांति मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। 6,000 रु प्रति वर्ष कृषकों को वितरित किए जाते हैं।

15वीं इंस्टॉलमेंट हितग्राही स्टेटस को आप https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx पर भी देख सकते हैं। वहीं, इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट
pmkisan.gov.in है।

बैंक अकाउंट में नहीं आए पैसे तो क्या करें।

सर्व प्रथम और सबसे आवश्यक आपको परियोजना की हितग्राही लिस्ट देखनी होगी। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यह आपको बताएगा कि आपका वहां नाम है उपस्थित हैं भी या नहीं। अगर आपका नाम इस लिस्ट में है लेकिन आपको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो आपका नेक्स्ट स्टेप होगा भुगतान का स्टेटस देखना।

यहां आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपकी 15वीं इंस्टॉलमेंट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकती है, क्योंकि कभी किसी कारणवश यदि किस्त के खाते में आने में विलंब उत्पन्न हो सकता है। वहीं आप सदैव अलर्ट रहकर अपनी इंस्टॉलमेंट प्राप्त कर सकते हैं। आपके लिए ऑफिशियल प्लेटफॉर्म की रोजाना देखरेख करना बेहद आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हैं।