PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले होगा 15वीं क‍िस्‍त का भुगतान, खाते में आएंगे 2-2 हजार रूपए, इस तरह चेक करें बेन‍िफ‍िश‍ियरी ल‍िस्‍ट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15 Installment : पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत एक बार फिर करोड़ों कृषक हितग्राहियों के लिए आगामी इंस्टॉलमेंट पर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुरूप, दीपावली के बाद नवंबर महीने के आखिरी चरण में करोड़ों कृषकों के अकाउंट में 15वीं इंस्टॉलमेंट के 2000-2000 रुपए डाल दिए जाएंगे। वही जिन कृषकों ने eKYC, भू वेरिफिकेशन और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है, उन्हें फोरन ही इसे अपडेट करवाने की चेतावनी जारी कर दी हैं। वरना आप इस योजना से वंचित रह जाएंगे।

यदि आप भी पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के हितग्राही हैं तो यह सूचना आपके बेहद आवश्यक जानकारी है। वहीं कृषकों को फाइनेंशियल मदद देने के ल‍िए शासन की ओर से चलाई जाने वाली पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 15वीं इंस्टॉलमेंट पर जल्‍द आप सभी को गुड न्यूज म‍िल सकती है। वहीं मीड‍िया र‍िपोर्ट में ऐसा उल्लेख क‍िया जा रहा है क‍ि यह स्कीम की 15वीं क‍िस्‍त के 2 हजार रुपए योग्य कृषकों के अकाउंट में नवंबर के आखिरी में आ सकते हैं। इस बीच DBT एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के करोड़ों लाभ उठाने वाले किसानों को ईकेवाईसी करवाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं eKYC नहीं कराने वालों को इस स्कीम का लाभ नहीं म‍िलेगा।

ऐसे किसानों को भी नहीं मिलेगा इस स्कीम का फायदा

इस योजना में ऐसे कई कृषक उपस्थित हैं जिनके घर परिवार या कुटुंब में कोई टैक्स देता हो तो वो इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। यानी हसबैंड या वाइफ में से कोई बीते वर्ष इनकम टैक्स भर चुका है तो उसे इस स्कीम का प्रॉफिट नहीं मिल सकेगा। जो लोग कृषि की भूमि का उपयोग खेती के कामों की बजाए दूसरे कार्यों में कर रहे हैं या दूसरों के खेतों पर कृषि का कार्य करते हैं, लेकिन खेत के स्वामी नहीं हैं। ऐसे किसान भी इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

किसानों को प्रतिवर्ष वितरित किए जाते हैं 6 हजार रुपए

PM किसान स्कीम से जुड़ी किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आने पर आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर– 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।

इस तरह देखें बेनिफिशियरी स्‍टेटस

  • यहां आपको सर्व प्रथम पीएम क‍िसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा।

     

  • फिर इस पर पेमेंट सफल टैब में इंड‍िया का नक्शा द‍िखाई देगा।

     

  • अब सीधी ओर एक येलो कलर का टैब ‘डैशबोर्ड’ द‍िखेगा, इस पर प्रेस करना होगा।

     

  • जहां पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।

     

  • विलेज डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी जानकारी फील करनी होगी।

     

  • यहां पर राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें.

     

  • अब आप शो बटन पर प्रेस करें।

     

  • इसके पश्चात आप अपनी जानकारी को चुन सकते हैं।