PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगी खाते में 16वीं किस्त? लाभार्थी ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में लगातार पैसा आ रहा है। वहीं अब किसानों के खाते में एक बार फिर किस्त के पैसे जल्द आने वाले हैं। दरअसल, जानकारी के मुताबिक बता दे पीएम किसान वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा के मुताबिक केंद्र सरकार फरवरी के आखिरी में लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त डालेगी। इसके अलावा यह भी बताया गया की योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को डाली जाएगी।

वही जानकारी के मुताबिक बता दें इस योजना के तहत लाभार्थियों को 6000 रुपये का वार्षिक नगद लाभ मिलता है, जो 2000 रुपये की प्रत्येक की तीन किस्तों में वितरित किया जाता है। जानकारी के मुताबिक बता दे पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डाली गई थी। उस वक्त देखा जाए तो 8 करोड़ से अधिक किसानों को राशि पहुंचाई गई थी। यानी किसानों तक 18000 करोड़ की राशि पहुंचाई गई थी। वहीं इस बार भी किसान 16वीं किस्त को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लाभार्थी ऐसे चेक करें स्टेटस

सबसे पहले आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और फिर होमपेज पर ‘Farmer Corner’ पर जाएं। इसके बाद ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करना होगा। फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन करना होगा और आखिरी में स्टेटस स्थिति देखने के लिए ‘Get Report’ पर क्लिक करना होगा।