धार जिले में पीएम मित्र पार्क से खुलेगा निवेश और रोजगार का बड़ा द्वार

धार जिले के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देने की दिशा में पीएम मित्र पार्क एक अहम परियोजना साबित होने जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस पार्क की स्थापना से जिले की प्रगति को तेज रफ्तार मिलेगी। लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करेगा, जिससे जिले की आर्थिक तस्वीर बदलने की पूरी संभावना है।

हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंत्री ने बताया कि पीएम मित्र पार्क के माध्यम से करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जबकि डेढ़ लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह परियोजना न केवल उद्योगों को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए स्थायी आजीविका का मजबूत आधार भी तैयार करेगी।

टेक्सटाइल सेक्टर की सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध

पीएम मित्र पार्क को टेक्सटाइल सेक्टर के लिए एक संपूर्ण हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां धागा निर्माण, कपड़ा उत्पादन, कताई-बुनाई, रंगाई, डिजाइनिंग और वस्त्र निर्माण से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। इससे उद्योगों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा और उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।

जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में हुई समीक्षा

यह जानकारी धार में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान दी गई। बैठक की अध्यक्षता कैलाश विजयवर्गीय ने की, जिसमें जिले के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक नीना वर्मा भी उपस्थित रहीं और जिले के विकास से संबंधित मुद्दों पर अपने सुझाव साझा किए।

दो वर्षों में विकास के कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में धार जिले ने धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि जिला विकास सलाहकार समिति में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जिससे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जिले के तेज विकास में समिति की अहम भूमिका रहेगी।

सड़कों, पानी और आवास योजनाओं की प्रगति

बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में चल रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 122 सड़कों के नवीनीकरण से 362 किलोमीटर और वर्ष 2025-26 में 45 सड़कों के नवीनीकरण से 118 किलोमीटर सड़कों में सुधार किया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 3 लाख 3 हजार 690 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 हजार 250 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।

जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने दिए विकास सुझाव

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने जिले के समग्र विकास को लेकर कई उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने पीएम मित्र पार्क को धार जिले के लिए एक परिवर्तनकारी परियोजना बताते हुए इसके शीघ्र क्रियान्वयन पर जोर दिया।