स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने शनिवार को वर्चुअल संबोधन में कहा कि देश के अलग-अलग विभागों में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी युवा देश की आंतरिक सुरक्षा, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और श्रमिकों के लाभ के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।
PM Modi ने चयनित अभ्यर्थियों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने बताया कि स्टार्टअप इंडिया और स्टील इंडिया जैसी योजनाओं के जरिए सरकार युवाओं को रोजगार के नए अवसर दे रही है। आज भारत में सबसे ज्यादा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहे हैं और देश डेटा साइंस और इनोवेशन में आगे बढ़ रहा है। भोपाल के समन्वय भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेला आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यार्थियों को वर्चुअली संबोधित किया। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह मेला शनिवार को देश के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें प्रयागराज, लखनऊ, चेन्नई सहित कई शहर शामिल थे।
मुंबई में क्रिएटिव लोगों का बड़ा समिट
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बार के बजट में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की योजना है, ताकि युवा ग्लोबल स्तर के प्रोडक्ट बना सकें। उन्होंने कहा कि खादी और ग्राम उद्योग का टर्नओवर पहली बार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है, जिससे गांवों में रोजगार के नए रास्ते खुले हैं। मोदी ने यह भी कहा कि जल्द ही मुंबई में युवाओं और क्रिएटिव लोगों के लिए एक बड़ा समिट होने जा रहा है, जहां उन्हें स्टार्टअप और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़े मौके मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी खास जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब देश में 90 लाख से ज्यादा सेल्फ हेल्प गु्रप हैं और 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इससे जुड़ी हैं। सरकार ने इन समूहों को 20 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी देने का प्रावधान किया है।