पीएम ने कहा कि भारत माता की जयघोष में वह ताकत है कि दुश्मन कांप जाता है। इस दौरान भारतीय जवान भारत माता की जय के नारे लगते रहे। यहां दोपहर में आदमपुर एयरबेस पर देश को संबोधितकरते हुए कहा कि
जब भारत के सैनिक मां भारत की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुईं निशाने पर पहुंचती हैं, तब दुश्मनों को सुनाई देता है- भारत माता की जय। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय। जब हमारी फौज परमाणु बम की धमकी हवा निकाल देती है तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है भारत माता की जयकार। आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। मैं आपके दर्शन करने आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे । जहां दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित किया।
“आपका पराक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब वीरों के चरण धरती पर पड़ते हैं, तो वह धरती धन्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि दशकों बाद जब भारत के वीरता और पराक्रम की बात होगी, तो आज के जांबाज सैनिकों का योगदान इतिहास के स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने वायुसेना, थलसेना और नौसेना के सभी जांबाजों को नमन करते हुए कहा, “आपने सिर्फ वर्तमान को नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा दी है। मैं इस वीर भूमि से सभी शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।”
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को बताया निर्णायक कदम
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। उन्होंने इसे सामान्य सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की नीति, नीयत और निर्णायक शक्ति की त्रिवेणी करार दिया। उन्होंने कहा, “भारत न केवल गौतम बुद्ध की करुणा का प्रतीक है, बल्कि गुरु गोविंद सिंह की वीरता का भी प्रतीक है। जब हमारी बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो भारत ने आतंक को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया।”
आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ निर्णायक हमला किया। उन्होंने कहा, “जो आतंकी कायरों की तरह छिपते फिरते थे, उन्हें आपने सामने से ललकारा और ध्वस्त किया। नौ आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया गया और सौ से अधिक आतंकियों का सफाया हुआ।” उन्होंने यह भी कहा कि अब आतंक के सरगना समझ चुके हैं कि भारत की ओर आंख उठाने का एक ही नतीजा होगा – पूरी तबाही।