पीएम मोदी और शाह के बराबर मिलेगी संघ प्रमुख Mohan Bhagwat को भी सुरक्षा

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) के सुरक्षा प्रोटोकॉल को जेड-प्लस से बढ़ा दिया गया है। उन्हें अब वही सुरक्षा घेरा मिलेगा जो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मिली हुई है। यह सुरक्षा घेरा एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कहा जाता है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मोहन भागवत की सुरक्षा की समीक्षा के आधार पर यह फैसला लिया गया कि उनके सुरक्षा के घेरे को और अधिक सख्त किया जाए।

Mohan Bhagwat को मिलेगी एएसएल लेवल की सुरक्षा

गृह मंत्रालय के सूत्रों से बताया कि इस फैसले को दो सप्ताह पहले ही अंतिम रूप दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कथित तौर पर गैर-भाजपा दलों की शासन वाले राज्यों में उनके दौरों के दौरान सुरक्षा में लापरवाही देखी गई। कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों सहित कई संगठनों के निशाने पर मोहन भागवत को अब तक जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई थी, जिसमें सीआईएसएफ से अधिकारी और गार्ड शामिल थे. लेकिन अब इसे एएसएल लेवल तक किया जा रहा है। इसमें हेलीकॉप्टर यात्रा भी केवल विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में की जाती है और तयशुदा प्रोटोकॉल इस पर लागू किया जाता है।