PM Modi आज आएंगे भोपाल…मोदी बागेश्वर में कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi )रविवार को बागेश्वर धाम आएंगे। यहां वे बालाजी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे धाम में बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया।

PM Modi को दौरे को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने जारी किया विडियो संदेश

मुख्यमंत्री ने समिट स्थल और उद्योगपतियों, निवेशकों के रुकने वाले स्थानों को देखा। इसके बाद कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) का कल भोपाल आगमन हो रहा है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 23 फरवरी को बुंदेलखंड में एक नया इतिहास रचा जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में बागेश्वर बालाजी के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी यहां करीब एक घंटे रूकेंगे। वे जनता को संबोधित भी करेंगे। जनसभा के लिए विशाल डोम बनाया गया है। सभा के बाद वह भोपाल रवाना हो जाएंगे। एसपी अगम जैन ने बताया कि सुरक्षा में 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। भोपाल से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है।

सबसे पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम को भाजपा सांसदों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ संवाद करने वाले हैं। इसके बाद सीएम जीआईएस की तैयारियों का निरीक्षण करने मानव संग्रहालय पहुंचे। यहां जीआईएस के लिए बनाए गए पवेलियन, मुख्य सभागार, विभागीय सेक्टर सम्मेलन स्थल सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शाम को भी सीएम यादव सदर मंजिल में जीआईएस की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां देश-विदेश से आने वाले निवेशकों के रुकने और बैठक की व्यवस्था की गई है।

कारकेड सहित 2 बार किया रिहर्सल

इधर, शनिवार को भोपाल पुलिस ने एयरपोर्ट, राज भवन और इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक पीएम के काफिले को बाय रोड ले जाने का रिहर्सल किया। इस दौरान करीब 15-15 मिनट तक ट्रैफिक को बंद कर दिया गया। दोपहर 1.45 बजे राज भवन से कमला पार्क की ओर आने और जाने वाली दोनों सडक़ों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

25,000 मेहमानों को मिलेगी एंट्री, 7000 रजिस्ट्रेशन कैंसिल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 25 हजार मेहमानों को ही एंट्री मिलेंगी। करीब 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के बाद ये फाइनल आंकड़ा सामने आया है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उद्घाटन करेंगे, तब मानव संग्रहालय में 5 हजार उद्योगपति ही रहेंगे। इनमें अडाणी, बिड़ला जैसे देश के शीर्ष उद्योगपति भी शामिल हैं। समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। आखिरी 3 दिन में ही 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण विंडो एक दिन पहले ही बंद करना पड़ी थी। वहीं, अब समिट को लेकर प्लान भी बदलना पड़ा है। स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन के मुताबिक, समिट में 20 हजार मेहमानों को शामिल करने का टारगेट था। ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने पर उनकी स्क्रूटनी की गई। जिसमें 7 हजार रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं। अब बाकी बचे 25 हजार उद्योगपतियों को ही इवेंट में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।