रीवा सहित देश के 7 एयरपोर्ट का शिलान्यास, CM Mohan Yadav ने कहा 999 में कराएंगे सफर

स्वतंत्र समय, भोपाल/वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट से जुड़े 6100 करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav )  ने कहा 999 में सफर कराएंगे। रीवा एयरपोर्ट के साथ यूपी के सहारनपुर, मप्र के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल हैं। इन तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर्स अराइवल की क्षमता सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी। पीएम मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली ये उद्घाटन किए हैं। इसके अलावा यूपी के वाराणसी में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के साथ-साथ नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। ये 2870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। वहीं, आगरा एयरपोर्ट पर 570 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव की भी आधारशिला रखी गई। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर 910 करोड़ और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर 1550 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास किया।

CM Mohan Yadav बोले- रीवा में मेरी भी सुसराल

सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान को लेकर हंसी ठिठोली की। दरअसल, मंच से सांसद जनार्दन मिश्रा ने सीधी सांसद राजेश मिश्रा को रीवा सांसद कह दिया था। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सांसद तो रहेंगे लेकिन, क्या मालूम दोनों आपस में एक्सचेंज करने का प्रोग्राम बना रहे हो। उन्होंने कहा- रीवा से मेरा भी एक रिश्ता है। रीवा मेरी ससुराल है, मेरी शादी 1993 में हुई थी। तब यहां आने-जाने में बहुत समस्या होती थी। ढंग की सडक़ तक नहीं थी।

रीवा में होगा 23 को इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव

मुख्यमंत्री ने कहा-हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। मैंने उद्योगपतियों से आज ही मीटिंग की है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की सौगात मिलेगी। डॉ. यादव ने कहा कि मात्र 999 रुपए में लोगों को हवाई यात्रा कराएंगे। अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। उन्होंने कहा रीवा में राइस मिल कि संख्या काफी ज्यादा है। अगर कोई भी कठिनाई आ रही है तो उसे मैं दूर करूंगा। आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यक विमान भी चलेगा।

अब हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में लोकसभा की सभी 29 सीट जीतने के रिकॉर्ड को अब कोई तोड़ नहीं सकता। आज पूरे विश्व के देश हमसे संबंधों को लगातार बेहतर बनाना चाहते हैं। रूस भी हमसे दोस्ती करना चाहता है और यूक्रेन भी हमसे दोस्ती करना चाहता है। उन्होंने कहा- शोले फिल्म का डायलॉग याद आता है, जो फिल्म में धर्मेंद्र ने टंकी में चढक़र कहा था। वो डायलॉग मुझे थोड़ा भूला रहा है। लेकिन, उसका निष्कर्ष इतना था कि अब किस-किस से दोस्ती करूं। हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता है।

एयरपोर्ट पर पहली बार 19 सीटर विमान की लैंडिंग हुई

लोकार्पण से पहले एयरपोर्ट पर पहली बार 19 सीटर विमान की लैंडिंग हुई। लैंडिंग के दौरान विमान को वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। 5 नवम्बर से से प्लेन नियमित रूप से उड़ान भरेगा। बता दें कि एयरपोर्ट बनने के लिए शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था। निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।