स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi ) ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा में एमपी के विद्यार्थियों से भी बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढऩे पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान पीएम मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किए। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया।
PM Modi बोले- बेहतर प्रबंधन से मदद मिलती है
मोदी ( PM Modi ) ने कहा कि नियमित अभ्यास से परीक्षा के दौरान बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से जलवायु परिवर्तन पर भी बात की। मोदी ने विद्यार्थियों को एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारा स्वस्थ रहना जरूरी है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद लेने की समझाइश दी। मोदी ने कहा कि कक्षा 10वीं या 12वीं जैसी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक न लाने को जीवन बर्बाद समझ लिया जाता है। यह सही तथ्य नहीं है। जीवन में सफलता की मंजिल के द्वार हमेशा खुले रहते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों से उन्होंने लगातार कॉउसिलिंग करने के लिए कहा। मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के लिये पढ़ाई के अलावा किसी अन्य हॉबी पर भी ध्यान देने की जरूरत है।