PM मोदी ने किया जेड-टर्न सुरंग का उद्घाटन, CM उमर अब्दुल्ला भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में अत्याधुनिक जेड-मोर सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग सामरिक और रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उद्घाटन के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिसमें संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई और एसपीजी ने मोर्चा संभाला। यह सुरंग न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।

6.5 किमी लंबी सुरंग से लद्दाख को मिलेगा सालभर संपर्क

2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह 6.5 किमी लंबी सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और लद्दाख को पूरे वर्ष देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित दो लेन वाली इस सुरंग में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए एक 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर सुरक्षा मार्ग भी बनाया गया है। इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ और 2024 में इसे पूरा कर लिया गया।

निर्बाध कनेक्टिविटी और आसान यात्रा का वादा

इस सुरंग के चालू होने से गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बिना रुकावट कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जिससे लद्दाख की यात्रा गर्मियों में और अधिक सुगम हो जाएगी। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक जरूरतों के लिहाज से भी बेहद अहम है।

इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे। उमर अब्दुल्ला ने सुरंग निर्माण के दौरान आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह सुरंग शांति, प्रगति और लोकतंत्र के लिए एक मजबूत प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हमलावर कभी अपने इरादों में सफल नहीं होंगे।”